गरीबों को ठंड में ठिठुरते देखा तो समाज सेवा करने का लिया संकल्प

कपड़ा बैंक प्रतापगढ़ के नाम से समाजसेवी करते आ रहे हैं 12 वर्षों से लगातार गरीब जरूरतमंदों की सहायता, गांव गांव घर घर जाकर समाजसेवी बांटते हैं कपड़े,अब तक 5 से 6 लाख गरीब जरूरतमंदों को बांट चुके हैं कपड़े, समाजसेवी आलोक कुमार सिंह प्रतापगढ़ के दहिलामऊ के है निवासी तो वही पेशे से सरकारी इंटर कॉलेज में है टीचर

 
समाजसेवी
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 25 नवंबर : शुक्रवार को समाज सेवी आलोक कुमार सिंह ने विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा टिकरी में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े बांटे। वह इन दिनों अपनी गाड़ी में गर्म कपड़े भरकर किसी भी गांव के लिए निकल पड़ते है और गांव में गरीब बस्ती में जाकर गर्म कपड़े बांटते हैं। वहीं विगत 12 वर्षों से गरीब बच्चों महिलाओं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े आदि प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के भी गांव में अगर गरीब जरूरतमंदों लोग हो तो मुझे जरूर अवगत कराएं| 

बातचीत के दौरान आलोक कुमार सिंह ने बताया कि समाजसेवा की भावना दिल में सन 2011 में जागृति हुई जब मैं एक दिन सुबह भोर के समय प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठंडी के महीने में अपने भाई को लेने गया था वहा मैने देखा एक गरीब बुजुर्ग महिला प्लेटफॉम पर ठंड से कापते हुए बैठी थी जिसके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं थे उस दृश्य को देख मैंने अपने मन में संकल्प लिया आज के बाद मैं कपड़ा बैंक प्रतापगढ़ के नाम से हर उस गरीब जरूरतमंदों को गांव गांव घर घर जाकर पकड़े देने का कार्य करूंगा और तब से  यह सेवा चालू कर दिया बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा निवास प्रतापगढ़  दहिलामऊ है और मैं डेरवा के इंटर कॉलेज में सरकारी टीचर के पद पर कार्ययत हूं मैं कॉलेज से छूटने के बाद पहले से तय किए गए गावों में जा कर गरीब जरूरतमंदों को स्वेटर शर्ट साड़ी आदि गर्म कपड़ो का वितरण किया जाता है उन्होंने बताया कि यह समाज सेवा मेरे द्वारा 12 वर्षो से किया जा रहा है जिसमे अभी तक लगभग 5 से 6 लाख गरीबों को कपड़े वितरण किया जा चुका है|