जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से 03 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय-सारिणी जारी की

जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को किया नियुक्त।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 21 जनवरी:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा० नितिन बंसल ने जनपद प्रतापगढ़ की क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से 03 रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन की समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होने बताया है कि दिनांक 24 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि निर्धारित है, 25 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, 27 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस एवं अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। दिनांक 09 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान एवं दिनांक 10 फरवरी को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जायेगा।

उन्होने बताया है कि निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अपने से सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना दिनांक 20 जनवरी को निर्गत करेगें। निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा। उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापसी लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिये सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें।

उन्होने बताया है कि क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से 03 रिक्त स्थानों/पदों क्रमशः विकास खण्ड सदर के रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 62-कुशफरा, पद का आरक्षण अनुसूचित जाति, विकास खण्ड आसपुर देवसरा के रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 15-बींद, पद का आरक्षण अनारक्षित एवं विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ में रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 30-भटनी पद का आरक्षण अनारक्षित है जहां पर उप निर्वाचन कराया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्डवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त कर दिया हैं। उन्होने विकास खण्ड सदर हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकीय)  सदर प्रदीप कुमार पाण्डेय को, विकास खण्ड आसपुर देवसरा हेतु निर्वाचन अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी-प्रथम रमेश चन्द्र व सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकास खण्ड आसपुर देवसरा अजय सिंह तथा विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अपर जिला सहकारी अधिकारी कुण्डा देवेन्द्र सिंह को नियुक्त किया है।