पति के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता ने लगाई गुहार

अपराधियों के दहशत के साए में जी रहा है पीड़ित परिवार, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक से लेकर आई जी रेंज प्रयागराज तक पीड़ित परिवार लगा चुका है चक्कर, लेकिन अभी तक नहीं मिला न्याय, मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के  पूरे हुडहा का

 
पीड़ित परिवार
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ : कोतवाली नगर क्षेत्र के पूरे हुड़हा गांव हत्यारों का सेफ जोन बना हुआ है हत्यारे बिना डर के गांव में घूम रहे हैं हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी इन अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है वहीं पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में हीलाहवाली कर रही हैं जबकि हत्यारे आए दिन सुलह समझौता का दबाव बना रहे हैं समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं उक्त बातें मृतक के बेटे मो. रऊफ ने बताई| 

पूरा मामला कोतवाली नगर के ग्रामसभा पूरे हुडहा निवासी वकील अहमद सुत बचई खां को गांव के ही दबंग किस्म के शमीमुद्दीन, वसीम उर्फ इवरारुद्दीन,सिवान सुत कयामुद्दीन व जैद सुत आजाद अली ने एक राय होकर चिलबिला बाजार से वापस घर आ रहे वकील अहमद को रास्ते में लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की थी जिससे वकील अहमद को गंभीर चोट आई थी पूरी घटना 22 अक्टूबर की है उसके बाद परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 30 अक्टूबर को वकील अहमद की मौत हो गई जिसके बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर कोतवाली नगर में अपराध संख्या 959/22 धाराएं 304 394 427 504 506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया लेकिन वही पीड़ित परिवार का कहना है कि सिर्फ मुकदमा पंजीकृत हुआ है एक भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और हत्या के आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे दे रहे हैं जिससे हम लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं|

 पीड़ित परिवार ने कहा इसको लेकर हम लोगों ने आईजी रेंज प्रयागराज से भी मिलकर शिकायती पत्र दिया वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय को भी शिकायती पत्र हम लोगों ने दिया लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हम लोग दहशत में जी रहे हैं और अपराधी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं अब देखना यह है कि जिले के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल इस परिवार को कब न्याय दिलाते हैं |