प्रतापगढ़ में चल रही जीएसटी छापेमारी पर लगी रोक तो व्यापारियों ने ली राहत की सांस

प्रतापगढ़ जनपद में भी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जीएसटी छापेमारी पर रोक लगाने की मांग की। आपको बता दे कि राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा था।
 
Pratapgarh

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 13 दिसंबर:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ समेत पूरे यूपी के 71 जिलों में बीते कई दिनों से जीएसटी चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। जीएसटी विभाग की 248 टीमें प्रदेश के 71 जिलों में छापेमारी कर रही थीं। राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई गई है।

पूरे प्रदेश में चल रही थी छापेमारी- सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। छापेमारी के खिलाफ व्यापारी आक्रोशित हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतापगढ़ जनपद में भी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जीएसटी छापेमारी पर रोक लगाने की मांग की। आपको बता दे कि राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा था। इस अभियान के छठे दिन भी सभी 71 जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापा पड़ा और उनके लेनदेन की जांच की गई। 248 टीमों द्वारा एक साथ की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी जा रही थी। इसी कड़ी में छठे दिन भी 180 से अधिक व्यापारियों के यहां छापा डाल कर जांच-पड़ताल की गई है।