मान्धाता के व्यापारियों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

मांधाता शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने व्यापारियों ने की जमकर नारेबाजी, बैंक मैनेजर के खिलाफ व्यापारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, बैंक मैनेजर ज्योतिष यादव की कार्यशैली पर व्यापारियों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,व्यापारियों ने बड़ौदा बैंक मैनेजर की तानाशाही रवैया से तंग आकर बैंक से बंद करवाए अपने खाते,व्यापारियों का बड़ा आरोप मांधाता बैंक ऑफ बड़ौदा में दलालों का है बोलबाला दलालों के माध्यम से ग्राहकों का हो रहा है शोषण बैंक प्रशासन मौन,दलालों के हाथ में है बैंक की बागडोर जिससे बैंक की गोपनीयता हो रही है भंग कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना तो इसका जिम्मेदार होगा कौन

 
लगे मुर्दाबाद के नारे
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 12 नवंबर : मांधाता बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इन दिनों दलालों का भारी बोलबाला है बिना दलालों के इस बैंक में कोई भी काम हो पाना मुश्किल हो रहा है इस बैंक शाखा में अधिकारियों की सांठगांठ से दलाल भी आम उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उनके बैंक संबंधी कामकाज में भारी हीला हवाली कर परेशान करते हैं जबकि उनके चहेते लोगों के बैंकों के अंदर पहुंचते ही लाइनों में खड़े लोगों को नजर अंदाज कर उनके बैंक से संबंधित काम आनन फानन निपटा दिए जाते हैं। बैंक शाखा की स्थिति यह है कि बिना दलालों के कोई काम होना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं क्या सब बातें मांधाता के व्यापारियों का कहना है आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा कि भ्रष्टाचार में लिप्त दलालों की खबर पहले भी चल चुकी है जिस पर आज तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई| 

मामला तब तूल पकड़ लिया जब मांधाता बाजार के ही व्यापारी राजकुमार वैश्य ने शुक्रवार को मांधाता शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा में स्टेटमेंट लेने पहुंचे व्यापारी का कहना है कि आईटीआर दाखिल करने की जरूरत थी लेकिन बैंक मैनेजर ज्योतिष यादव द्वारा स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था  बार-बार अनुनय विनय किए जाने के बाद भी बैंक मैनेजर इधर से उधर काउंटर पर दौड़ते रहे फिर रिश्वत की मांग की रिश्वत न देने पर व्यापारी ने आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी और मैनेजर मेरे साथ अमर्यादित व्यवहार किए व्यापारी राजकुमार वैश्य ने बताया कि इसके बाद बैंक मैनेजर ने कहा कि आप अपना खाता बंद करवा लीजिए अगर आपको दिक्कत हो रही है तो इससे क्षुब्ध होकर मैंने अपना और अपने भाई जवाहरलाल वैश्य दोनों ने अपने खाते तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया खाता बंद करने से पूर्व हालांकि बैंक मैनेजर ने दो ड्राफ्ट के जरिए पूरी धनराशि 1087870.90 अदा की इसके बाद 4:48 पर स्टेटमेंट दिया गया जिसके कारण मैं वारी का कुछ जरूरी काम रुक गया|

जिससे आक्रोशित होकर मांधाता के व्यापारियों ने शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा मांधाता शाखा के बाहर एकत्रित होकर बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैंक मैनेजर पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए व्यापारियों ने कहा कि बैंक में दलालों का बोलबाला है यहां बैंक कर्मियों को हटाकर दलालों की ही भर्ती कर दी जाए सुबह से शाम तक यहां दलालों का ही बोलबाला है बिना दलालों के माध्यम से बैंक का कोई भी कार्य संभव नहीं है| राजकुमार वैश्य ने रिजिनल मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी जोन को शिकायती पत्र लिखकर बैंक मैनेजर मांधाता के अमर्यादित व्यवहार की जांच कर कार्रवाई करने की बात की|

इस दौरान मांधाता के ग्राम प्रधान हरिराम मोदनवाल, रामकृपाल उर्फ बब्बू पांडेय, किसान यूनियन नेता जलालुद्दीन, युवा मोर्चा के मंडलध्यक्ष शिव अग्रहरी, व्यापार मंडलध्यक्ष पिंटू केशरवानी, पहलाद वैश्य,जलील,फूलचंद वैश्य आदि लोग मौजूद रहे|

वहीं इस पूरे प्रकरण में बैंक मैनेजर ज्योतिष यादव से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उन्होंने कहा राजकुमार द्वारा एप्लीकेशन कब दिया  हालांकि मैं अभी कुछ जवाब नहीं दे सकता मैं अभी लोक अदालत में हूं|