Pratapgarh- स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शहरी बेरोजगार 2 लाख तक का ऋण प्राप्त करें

ऋण प्राप्त करने हेतु शहरी बेरोजगार 25 जनवरी तक आवेदन पत्र डूडा कार्यालय में जमा करें।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 13 जनवरी:- परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ सीमान्तर्गत निवासित शहरी गरीबों का दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा में संचालित है। योजनान्तर्गत रोजगार करने एवं रोजगार बढ़ाने हेतु व्यक्तिगत ऋण अधिकतम धनराशि रूपये 2 लाख एवं समूह ऋण ग्रुप लोन अधिकतम धनराशि 1 लाख तक ब्याज सब्सिडी ऋण हेतु आवेदन कर सकते है।

उन्होने कहा है कि शहरी बेरोजगार जिनकी वार्षिक आय रूपये 10 लाख से कम हो ऋण आवेदन पत्र डूडा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है जिन लाभार्थियों की ऋण बैंकों से स्वीकृति/वितरण होगा उन्हें ब्याज सब्सिडी के रूप में 7 प्रतिशत से अधिक लगने वाले ब्याज को सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के ऋण खाते में दी जायेगी। लाभार्थी आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न कर दिनांक 25 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते है।