ग्राम सभा के विकास कार्यों की ग्रामीणों ने की सराहना

ग्राम प्रधान रमेश प्रताप सिंह की पहल से बदल रही है गांव की तस्वीर और समस्याओं से मिल रहा है निजात : ग्रामीण, विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा पूरे लाल में ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यों से खुश होकर लगाए हर हर महादेव के नारे

 
प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्य
रिपोर्टर अमित सिंह (राहुल) संवाददाता 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 9 नवंबर : विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा पूरे लाल के नव निर्वाचित प्रधान रमेश प्रताप सिंह ने गांव के विकास और समस्याओं को दूर करने के लिए अति उत्साहित है। उन्होंने बताया कि हमेशा से ही समाज सेवा का भाव दिल में रहा जिसके कारण हमने प्रधानी का चुनाव लड़ा और गांव की जनता के आशीर्वाद से जीत भी हासिल की जिसके बाद मेरा दायित्व बनता है कि मैं गांव के विकास कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ दायित्व का निर्वाहन करूं इसी समाज सेवा के भाव से गांव का विकास मेरे द्वारा तेजी से कराया जा रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरे द्वारा कराए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुझे सम्मानित भी किया जा चुका है मेरे प्रधान बनने से पूर्व समाज सेवा के भाव से गांव में बिजली के 8 ट्रांसफॉर्मर व बिजली के पोल की व्यवस्था कर घर घर बिजली की व्यवस्था कराई गांव वालों को पानी को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी इसको लेकर मेरे द्वारा ग्राम सभा में लगभग 50 से अधिक इंडियामार्का हैंडपंप लगवाए गए जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल रहा है| पंचायत में मेरे प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है ग्राम प्रधान द्वारा किए गए प्रमुख कार्य जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिजली की समस्या का निदान,गंदे पानी की निकासी और जलभराव से निजात दिलाना है नाली,खड़ंजा,इंटरलॉकिंग और बच्चों के लिए खेल का मैदान,पंचायत भवन का कायाकल्प, मॉडल दिव्यांग शौचालय सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आजादी के 76 साल बाद से अब तक जिस बस्ती में आने जाने के लिए चक मार्ग नहीं था वहां ग्राम प्रधान ने चक मार्ग बनवाकर मिसाल पेश की है और गांव के अति गरीब व्यक्तियों की लड़कियों की शादी में भी ग्राम प्रधान द्वारा सहयोग राशि प्रदान की जाती है|

ग्रामीणों ने कहा प्रधान द्वारा आगे का भी प्रयास काफी सराहनीय है गांव में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी बनाने के लिए 5 बिस्सा जमीन आवंटित करवाई है वही गांव के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने के लिए पानी टंकी का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा वही जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की भी स्वीकृति हो गई है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा वहीं गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए ग्राम प्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी लाने का प्रयास प्रधान द्वारा किया गया जो काफी सराहनीय है जिसके कारण जल्दी ही गांव में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाएगी वही सबसे महत्वपूर्ण समस्या बालिकाओं को शिक्षा के लिए  ग्राम प्रधान के प्रयासों से जल्द ही गांव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का भी निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा गांव में ही विद्यालय होने से बालिकाओं को दूर पढ़ने नहीं जाना पड़ेगा|

मो.9628133300