युवा दिवस पर युवाओं ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने हेतु सरकार से की अपील

तंबाकू मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का बेहतर प्रयास- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
 
प्रतापगढ़
रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 13 जनवरी:- प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तरुण चेतना व  महिला एवं बाल अधिकार संगठननई दिल्ली द्वारा पट्टी व जिला मुख्यालय पर सीएमओ ऑफिस, AHTO थाना, जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें एक हजार से ज्यादा युवाओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से तंबाकू उत्पाद पर टैक्स बढ़ाने के लिए आग्रह किया, ताकि तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थ बच्चों की पहुंच से दूर रहे। युवाओं ने हस्ताक्षर कर एवं पत्र भेजकर आगामी केंद्रीय बजट 2023 -24 में सभी तंबाकू उत्पादों पर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से उत्पाद शुल्क एवं टैक्स बढ़ाने की मांग की इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी जी.एम. शुक्ला ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं इनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति इस प्रयास को सफल बनाने के लिए हम सब को आगे आना होगा। तंबाकू मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का यह एक बेहतर प्रयास हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है। डिप्टी सीएमओ आर.बी. गिरी ने कहा कि तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाना एक प्रभावी नीति है। क्योंकि तंबाकू जानलेवा पदार्थ है जिसका हमारे युवाओं के स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है तंबाकू उत्पाद शुल्क एवं टैक्स बढ़ने से निश्चित रूप से बच्चों की पहुंच से दूर होगा। इस अभियान में चाइल्डलाइन 1098 सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव, हकीम अंसारी, रीना यादव, बीनम विश्वकर्मा, अभय राज यादव, मेहताब खान, राकेश गिरी और कोचिंग संचालक सलाउद्दीन, वारिस, सुधीर, राजकुमार, विनोद आदि लोगों का सक्रिय सहयोग रहा।