राजनैतिक एवं सामाजिक स्वतंत्रता की मजबूती में ही सशक्त भारत का स्वर्णिम भविष्य-प्रमोद तिवारी
राजनैतिक एवं सामाजिक स्वतंत्रता की मजबूती में ही सशक्त भारत का स्वर्णिम भविष्य-प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 15 अगस्त।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने स्वतंत्रता दिवस पर संग्रामगढ़ स्थित इन्द्राणी इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित भव्य एवं रंगारंग समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रीय प्रगति के सशक्तिकरण के लिए राजनैतिक एवं सामाजिक स्वतंत्रता को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया है।
उन्होंने कहा कि आजादी को हासिल करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों ने अपना बलिदान इसलिए दिया कि सशक्त भारत में हर कीमत पर लोगों को अवसर की समानता पर कहीं से भी आंच न आ सके।
उन्होंने लोगों से कहा कि देश की एकता और अखण्डता तथा भाईचारे के वातावरण को भी मजबूत बनाए रखने में जाति तथा मजहब एवं क्षेत्रवाद के नाम पर सामाजिक सौहार्द के ढांचे को सशक्त बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से कहा कि वह कड़ी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सार्थक भूमिका सामने ले आए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आज सशक्तीकरण के क्षेत्र में बेटियों की सफलता से स्वाधीनता का लक्ष्य गौरवान्वित हो उठा है। उन्होंने कहा कि अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय प्रतिमाओं का दुनिया में डंका बज रहा है।
सीएलपी नेता आराधना मिश्रा ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीरसपूतों की गौरव गाथा का बखान करते हुए कहा कि कौमी एकता और भाईचारा ही हिन्दुस्तान की दुनिया में सबसे बड़ी निराली शान हैं।
इसके पहले राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। विधायक मोना के साथ उन्होंने विद्यालय परिसर में आजादी की वर्षगांठ की स्मृति में पौधरोपण भी किये।
सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा ने समारोह में उत्कृष्ट मेधावियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया।
शिक्षकों एवं छात्राओं ने सरयू इन्द्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रवीण सागर शुक्ल द्वारा देवभाषा में रचित मानपत्र राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को समर्पित कर उन्हें सारस्वत सम्मान से नवाजा।
कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य हरिकेश प्रताप मिश्र व संचालन डाॅ. नन्हें लाल यादव ने किया। कार्यक्रम में इंटर कालेज तथा डिग्री कालेज की छात्राओं के साथ निर्मला शर्मा जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने भी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों व अतिथियों का मनमोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन प्रधानाचार्या विमला मिश्रा ने किया। समारोह में प्रधानाचार्य राधेश्याम दुबे, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव व रघुनाथ सरोज, पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, इं. अतुल शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, राकेश सिंह, रेशम लाल जायसवाल, आलोक पटेल, छोटे लाल यादव, जगदीश नारायण मिश्र, ओमप्रकाश धुरिया, वीरेन्द्रमणि शुक्ल आदि रहे।