प्रतापगढ़ के मांधाता विकास खंड में संचालित मॉडल प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुश्तरका में भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न।
प्रतापगढ़ के मांधाता विकास खंड में संचालित मॉडल प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुश्तरका में भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 9 मार्च।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री शिव बहादुर मौर्या रहे, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल तथा अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के जिला मंत्री श्री विनय सिंह ने किया।
कार्यक्रम की संयोजिका विद्यालय की कर्मठ प्रधानाध्यापिका सबीना आरज़ू रही।
सर्व प्रथम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनको देखकर समाज के अभिभावकों ने प्रसन्नता प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री शिव बहादुर मौर्य जी ने कहा कि आज प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आधुनिक शिक्षा एवं गुणवत्ता पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं लगातार नई-नई पद्धतियों का प्रयोग करके शिक्षा में लगातार गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपके समक्ष आज मॉडल प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुश्तरका के बच्चे विविध कार्यक्रमों को करके इस बात का इसका उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार स्थान प्राप्त कर रहे हैं। चाहे वह नवोदय विद्यालय की परीक्षा हो या विद्याज्ञान की परीक्षा हो अथवा खेलकूद में भी प्रतापगढ़ जनपद के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय की दशा और दिशा दोनों में व्यापक सुधार परिलक्षित हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री विनय सिंह ने कहा कि आज हमारे बच्चे प्रतिस्पर्धा में कॉन्वेंट विद्यालयों से आगे है, जिसका श्रेय शिक्षक समाज को ही जाता है। आज यह वार्षिकोत्सव इस बात का संदेश दे रहा है कि यहां की शिक्षिकाओं ने कई दिनों पहले से इसकी तैयारी की होगी। बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराना बहुत कठिन कार्य होता है।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड मांधाता के मंत्री रामानंद मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर सविता श्रीवास्तव, दीपा सिंह, संदीप गुप्ता, राजेश सिंह, रमेश मिश्रा, विभा सिंह, नीलम देवी, मोहिनी शुक्ला, अतुल कुमार आदि।