विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के इस्लामिया इंटर कालेज रामपुर बजहा में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता मा. प्रमोद तिवारी व विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री गुलशन यादव, डा. उमर हसन, तथा पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव रहे।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के इस्लामिया इंटर कालेज रामपुर बजहा में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 28 अप्रैल।

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता मा. प्रमोद तिवारी व विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री गुलशन यादव, डा. उमर हसन, तथा पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव रहे।

कार्यक्रम के आयोजक थे डॉ. एसपी सिंह पटेल पूर्व एमएलसी प्रत्याशी 39- लोकसभा प्रतापगढ़। 

जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र का ये चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है ये देश को बचाने का चुनाव है हम सभी एकजुट होकर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ जुट जायें और तब तक न रूके  जब तक जीत सुनिश्चित न हो जाए क्षेत्र में जनता के बीच जाये लोगों को बतायें सत्ताधारी सरकार जन विरोधी है l

पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि युवाओं के साथ छलावा हो रहा, 2 करोड़ रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला निकला ,महंगाई चरम पर है, फ्री राशन के नाम पर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है l

इण्डिया गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. एस पी सिंह पटेल जी ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है, शिक्षा महंगी की जा रही है, इलाज के नाम पर लोग दर दर भटक रहे हैं, संविधान को ख़त्म करने की साज़िश की जा रही है। इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने पर घोषणापत्र के अनुसार सभी वर्गों के लिए पहली बैठक में वादे पूरे किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, इरफान खान, डॉ. प्रशान्त शुक्ला,एजाज अहमद, अश्वनी सोनी, अहमद अली, जकी खान, प्रदीप यादव, वासिक खान, मनीष पाल, राजकुमार प्रजापति, सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।