प्रतापगढ़ नगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग संघ चालक श्री रमेश जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग कार्यवाह श्री हरीश जी एवम जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी उपस्थित रहे। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़ नगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 27 दिसम्बर।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग संघ चालक श्री रमेश जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग कार्यवाह श्री हरीश जी एवम जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी उपस्थित रहे। 

बैठक का संचालन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के सह संयोजक एवं विभाग प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय ने किया। 

इस अवसर पर बैठक में प्रतापगढ़ नगर के सभी राम भक्त उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ जिले के जिला कार्यवाह हेमंत जी ने संख्यात्मक सूचनाओं को प्राप्त कर आवश्यक सुझाव दिया। 

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग कार्यवाह श्री हरीश जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब के मध्य में यह अभूतपूर्व क्षण है, जिसमें हम सबको पूरी निष्ठा के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने नगर के राम भक्तों का आवाहन करते हुए कहा कि आज हमें संगठित होकर समस्त हिंदू समाज को एक मार्ग पर ले चलना चाहिए।भगवान राम हम सब के आराध् हैं। भगवान राम का मंदिर बनकर कर तैयार है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने श्री राम अपने घर में विराजने वाले हैं। यह आनंद का वातावरण हम सब के समक्ष है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 29 दिसंबर 2023 को अपराह्न 2:00 बजे तुलसी सदन में उपस्थित होकर पूजित अक्षत कलश यात्रा को सफल बनाएं। 

अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के माननीय विभाग संघचालक श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का वह कालखंड भी हम लोगों ने पढ़ा है जब मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया था और आज का क्षण हम सब के समक्ष है कि श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का समय निश्चित हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम सब का कर्तव्य बनता है कि 29 दिसंबर 2023 को तुलसी सदन पहुंचकर हम भी पुण्य के भागीदार बने। 

इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता, अशोक शर्मा जी, पूर्व प्रमुख पूर्णांशु ओझा, शिव प्रकाश मिश्र 'सेनानी' सह जिला संघचालक श्री अशोक सिंह जी, नगर सह संघचालक विजय जी, विभाग संपर्क प्रमुख कार्तिकेय जी, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के सहसंयोजक श्री शिव शंकर सिंह जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री व संयोजक श्री राजन जी, विजय सिंह, नगर कार्यवाह शिवकुमार जी, अंकुर, अंकित, विवेक, बृजेश सौरभ, रुचि केसरवानी, सरोज सिंह, सारिका, चंद्र प्रकाश पाल, मुन्ना सिंह बहुचरा, रमेश पटेल, मनीष मारुत, आलोक गर्ग, तुषारजी, अमित देव जी, धर्मेंद्र सिंह, राकेश, सुमित, महेश गुप्ता, मनोज सिंह, सुरेंद्र पांडे, अजय, आदि उपस्थित रहे।