'उत्तर-प्रदेश रत्न' विभूषित स्व० त्रिभुवन प्रसाद शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई काव्य संध्या।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतापगढ़ की माटी के लाल स्व० त्रिभुवन प्रसाद शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर उनके ग्राम चौबेपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

'उत्तर-प्रदेश रत्न' विभूषित स्व० त्रिभुवन प्रसाद शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई काव्य संध्या।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 4 जुलाई।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतापगढ़ की माटी के लाल स्व० त्रिभुवन प्रसाद शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर उनके ग्राम चौबेपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। 

कार्यक्रम की शुरुआत अमित मौर्य और उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड पाठ से हुई। इसके पश्चात एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करते हुए युवा गायक सोनू, विनोद, अमित आदि ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर श्री त्रिभुवन प्रसाद शर्मा के पुत्र और सोलर एनर्जी डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रबंध निदेशक ललित शर्मा ने कहा कि पिताजी ने हम सबको बचपन से ही प्रकृति से जोड़े रखा। वह कहते थे कि प्रकृति के पास ऐसी अमूल्य धरोहरें है कि यदि उनका सदुपयोग किया जाए तो हमारी ये धरा सदा सदा के लिए स्वस्थ रह सकती हैं।  उन्होंने कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं वो पिताजी की दी हुई सीख और उनके बताए रास्तों पर चलने की वजह से हैं।  

इस अवसर पर आयोजित हुई काव्य संध्या में अपनी रचना पढ़ते हुए प्रतापगढ़ के युवा कवि हर्ष बहादुर सिंह 'हर्ष' ने कहा कि प्रतापगढ़ की मिट्टी में बहुत ऊर्जा है और यहां के मिट्टी के लाल समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय स्थान रखते हैं। 

वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी ने भारत के अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद से संबंधित स्वरचित खंडकाव्य की पंक्तियां पढ़ते हुए उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ओज के सशक्त हस्ताक्षर एवं युवा कवि लवलेश यदुवंशी ने देश की वर्तमान स्थिति की प्रासंगिकता पर एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ कर लोगों का दिल जीत लिया।

मंच पर अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार फैय्याज परवाना ने उपस्थित लोगों को अपनी पंक्तियों के माध्यम से स्व० श्री त्रिभुवन प्रसाद शर्मा जी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। 

युवा कवयित्री अर्चना सिंह ने देश की नारी शक्ति पर आधारित अपनी ओजस्वी पंक्तियों से नारी की समाज में महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संयोजन जांबाज हिन्दुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद ने किया। संचालन समिति के उपाध्यक्ष आलोक तिवारी ने किया।

आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत , सम्मान एवं आभार कार्यक्रम के आयोजक एसईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री ललित शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज से पधारे परियोजना निदेशक श्री आर सी शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप के लखनऊ सहकार भारती के संगठन मंत्री श्री कृष्ण चौधरी, भट्ट ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष श्री ओंकार नाथ शर्मा, कोमल गुप्ता, संजय सिंह सहित सहकार भारती के जिलाध्यक्ष भास्कर शर्मा, उपाध्यक्ष इंद्रदेव मिश्र, पत्रकार डी के शर्मा, प्रमोद ओझा, एड० धीरेंद्र श्रीवास्तव, समाजसेवी मनीष सिंह, श्यामदास जी महाराज, नवीन बजरंगी, संदीप सिंह, नवीन कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।