राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा'नागरिक कर्तव्य एवं उनका निर्वहन' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा'नागरिक कर्तव्य एवं उनका निर्वहन' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 1 सितम्बर।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी के निदेशक प्रोफेसर सतपाल तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद ओझा ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय ने विषय प्रवर्तन किया| कार्यक्रम का संचालन जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मधुकर ने किया|
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता डॉ सतपाल तिवारी ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में पंच प्राण में शामिल नागरिक कर्तव्य एक महत्वपूर्ण विषय है|
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने नागरिक कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करना चाहिए |पर्यावरण संरक्षण से लेकर व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन का पालन हमारा कर्तव्य है| राष्ट्र के प्रति, समाज के प्रति, परिवार के प्रति ,संस्था के प्रति हमें अपने कर्तव्यों का पूर्ण समर्पण भाव से निर्वहन करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए |हम सभी को यातायात के नियमों के पालन के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को उनके कर्तव्यों के प्रति जागृत करना चाहिए| देश में लोकतांत्रिक उत्सव पर मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है| राष्ट्रभक्ति का भाव सभी के मन में जागृत हो, सभी को मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए| सामुदायिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए राष्ट्र भाव का जागरण करना हमारा कर्तव्य है| समाज एकजुट होगा, नियमों का पालन करेगा, कानून का पालन करेगा, तभी एक श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण की हमारी परिकल्पना साकार हो सकती है|
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर डी पी ओझा ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए नागरिक कर्तव्य आवश्यक है और इसका ज्ञान होने के साथ-साथ इसका निर्वहन करना चाहिए| हमें एक दूसरे के साथ सहकार के भाव से रहते हुए राष्ट्र के ,प्रति पूर्ण समर्पण होना चाहिए|
आरंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय ने कहा कि नागरिक कर्तव्य से संबंधित कई विषय है जिसमें महत्वपूर्ण रूप से देश भक्ति, कानून का पालन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और जागरूकता, सामुदायिक सेवा, नैतिकता और ईमानदारी तथा मतदान विशेष रूप से सम्मिलित है |
इस अवसर पर रमेश पटेल, नगर संघचालक संतोष ,राकेश , किसान नेता भानू प्रताप , प्रेम बहादुर , राम अवधेश जी, सतीश , उमाशंकर , शक्तिधर नाथ ,सौरभ , हरिशंकर ज मधुकर , मनोज , राजीव , आशुतोष , जीतेन्द्र , बाल जी मिश्रा , शैलेंद्र , अमरमणि आदि उपस्थित रहे |