ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओ ने किया हड़ताल,न्यायिक कार्य का बहिष्कार

ग्राम न्यायालय पट्टी में शिफ्ट होने की जानकारी के बाद जिला कचहरी में आज तालाबन्दी कर वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन
 
Global bharat news

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट-गौरव तिवारी(संवाददाता)
प्रतापगढ, 18 जुलाई।प्रतापगढ के पट्टी में ग्राम न्यायालय जाने से नाराज जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने आज नए कार्य का बहिष्कार करते हुए कचहरी में की तालाबंदी जमकर की नारेबाजी।

जिला कचहरी के जहां आज अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय पट्टी तहसील में शिफ्ट किए जाने को लेकर कचहरी से लेकर न्यायालय परिसर तक तालाबंदी की और कार्यो से विरत रहकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक जिला कचहरी के अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मानी जाती और ग्राम न्यायालय कोपट्टी जाने से नहीं रोका जाता तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा और जिला कचहरी से लेकर न्यायालय तक में कार्यों का बहिष्कार कर अधिवक्ता प्रतिदिन धरना और प्रदर्शन करेंगे।