नेशनल प्राइड अवार्ड-2024 से सम्मानित हुए अजय क्रांतिकारी।

नई दिल्ली में आयोजित 'भारत ध्वज महोत्सव' में मशहूर फिल्म अभिनेता एवं कमेडियन एहसान कुरैशी ने प्रतापगढ़ जिले के निवासी अजय क्रांतिकारी को उक्त अवार्ड देकर सम्मानित किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

नेशनल प्राइड अवार्ड-2024 से सम्मानित हुए अजय क्रांतिकारी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 14 मार्च ‌

नई दिल्ली में आयोजित 'भारत ध्वज महोत्सव' में मशहूर फिल्म अभिनेता एवं कमेडियन एहसान कुरैशी ने प्रतापगढ़ जिले के निवासी अजय क्रांतिकारी को उक्त अवार्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद एवं नेशनल एंटी करप्शन कमीशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मेट्रोपोलिटन होटल, कनाट प्लेस, नई दिल्ली में किया गया था।

'भारत ध्वज महोत्सव' में नैक प्रमुख डा.वीपी सिंह एवं मशहूर फिल्म अभिनेता एवं कमेडियन एहसान कुरैशी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अजय क्रांतिकारी द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर जलवायु परिवर्तन को रोकने हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देने और जल संरक्षण पर काम करने के लिए अवार्ड, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर नेशनल प्राइड अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया।

एहसान कुरैशी ने अजय क्रांतिकारी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना जीवन का सबसे बड़ा धर्म है।

आईएचआरसीसीसी प्रमुख डा. वीपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी को हरियाली बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन बैंक को सुरक्षित रखने का कार्य करना चाहिए जिससे धरती पर जीवन बना रहे।

अवार्ड प्राप्त होने पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी मीडिया बंधुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके ही सहयोग से हमारा प्रयास लोगों तक पहुंचा और पर्यावरण जागरूकता में लोग पर्यावरण सेना के साथ खड़े हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के लिए हर हाल में हरे पेड़ों को बचाकर ऑक्सीजन बैंक में वृद्धि करनी होगी जिससे पीढ़ियों को शुद्ध वायु,भोजन और पीने को पानी मिलता रहे।

इस मौके पर करोल बाग के विधायक विशेष रवि, आकांक्षा विद्यार्थी सहित अन्य अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।