अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) के राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ.प्र. अविनाश पाण्डेय का 4 मई को प्रतापगढ़ आगमन।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) के राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ.प्र. अविनाश पाण्डेय का 4 मई को प्रतापगढ़ आगमन।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 3 मई।
इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी दिन में 1:00 बजे इण्डिया गठबन्धन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ.एस.पी सिंह पटेल जी के समर्थन में "शैल श्याम पैलेस" में संगठन की एक बैठक को सम्बोधित करेंगे।
महासचिव अविनाश पांडेय संगठनात्मक बैठक के साथ साथ कांग्रेस पार्टी एवम सामाजवादी पार्टी के बीच समन्वय बैठक को भी संबोधित करेगे l
बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकसभा कोऑर्डिनेटर श्री संजय तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मकसूद खान, महासचिव श्री मुकुंद तिवारी जी एवम प्रदेश सचिव श्री राकेश मौर्या भी मौजूद रहेंगे।
बैठक को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिला अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, साथ ही नेताओं के स्वागत हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अमेठी- प्रतापगढ़ बार्डर से कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
डा0 वी0 के0 सिंह, उपाध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई है।