बिजली विभाग की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप।

डीएम आफिस के सामने जुटे सैकड़ों युवाओं ने विद्युत वितरण मंडल प्रतापगढ़ के 800  नवसृजित पदों पर नियुक्तियों को लेकर आउट सोर्स एजेंसी 'मैसर्स ग्लोबटेक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड' पर गंभीर आरोप लगाए।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

बिजली विभाग की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 7 जून।

डीएम आफिस के सामने जुटे सैकड़ों युवाओं ने विद्युत वितरण मंडल प्रतापगढ़ के 800  नवसृजित पदों पर नियुक्तियों को लेकर आउट सोर्स एजेंसी 'मैसर्स ग्लोबटेक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड' पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी विभागों उसके अधीन सभी संस्थाओं और उपक्रमों में अनिवार्य रूप से सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से नियुक्तियां की जानी थी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की व्यवस्था भी उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के क्रम में दी गई थी। किंतु फार्म के द्वारा बिना विज्ञप्ति प्रकाशित किए और बिना कोई इंटरव्यू लिए चुपके चुपके अवैध वसूली करके भर्तियां कर ली गई। 

आरोप लगाए कि जिन युवाओं ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था और जो पैसे नहीं दे सके उन्हें न तो इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और न ही कोई जानकारी दी गई।

प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि पारदर्शी ढंग से प्रचलित समाचार पत्रों में पठनीय विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से नियुक्तियां सुनिश्चित की जाएं और उत्तर प्रदेश शासन के व्यवस्था के क्रम में तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा दी गई व्यवस्था के क्रम में अनिवार्य रूप से आरक्षण को लागू किया जाए। 

मांग की गई कि नियुक्तियों के नाम पर धन उगाही करने वाले विभागीय व्यक्तियों के विरुद्ध सतर्कता विभाग से जांच कराई जाए। प्रदर्शन करने वालों ने यह भी मांग किया कि फार्म को ब्लैक लिस्ट किया जाए, और गलत नियुक्तियां रद्द की जाएं। 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के अंदर मांगें मानते हुए कार्यवाही नहीं की गई तो ऊर्जा विभाग के मुख्यालय 'शक्ति भवन' लखनऊ और विधान भवन पर प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। 

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आरडी यादव कर रहे थे और प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से राघवेंद्र मणि, राम शंकर मौर्य, नवीन कुमार सरोज, आशीष कुमार सरोज, अजीब सरोज, अशर्फीलाल, राजकुमार चौरसिया, वीरेंद्र सरोज, रमण कुमार गौतम, पवन कुमार, सचिन कुमार हरिजन, बृजेश कुमार गौतम, दीपक गौतम, कैलाश कुमार, जितेंद्र कुमार भारती, अशोक कुमार वर्मा, कैलाश कुमार, शुभम सिंह, दीपक कुमार आदि प्रमुख थे।