'आचार्य भिखारी दास सम्मान' से सम्मानित हुए अनीस 'देहाती'

'राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच' द्वारा मान्धाता प्रतापगढ़ स्थित संस्कार एजुकेशनल एकेडमी डांडी मान्धाता प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री शेख मुंशीरजा 'अनीस देहाती' को 'आचार्य भिखारी दास सम्मान 2023' प्रदान किया गया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

'आचार्य भिखारी दास सम्मान' से सम्मानित हुए अनीस 'देहाती'

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

मान्धाता प्रतापगढ़, 1 अक्टूबर।

'राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच' द्वारा मान्धाता प्रतापगढ़ स्थित संस्कार एजुकेशनल एकेडमी डांडी मान्धाता प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री शेख मुंशीरजा 'अनीस देहाती' को 'आचार्य भिखारी दास सम्मान 2023' प्रदान किया गया। 

उक्त सम्मान के साथ 11000₹ की धनराशि, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भी भेंट किया गया। 

संस्था के प्रबंधक दिवाकर पाण्डेय ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु श्री देहाती को यह सम्मान प्रदान किया गया। 

उल्लेखनीय है कि अनीस देहाती की रचना 'माटी' इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी परास्नातक कक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित है तथा अब तक उन्हें विभिन्न सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं।
  
दिनांक 30 सितम्बर 2023, दिन शनिवार को हिंदी पखवाड़ा के अंतिम दिन संस्कार एजुकेशनल एकेडमी डांडी में आयोजित कवि सम्मेलन में कई कवि/कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। 

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ततपश्चात संयोजक मण्डल के श्री राजेश कुमार यादव, राजकुमार विश्वकर्मा तथा राजकुमार 'जाहिल' एवं संस्कार एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक श्री दिवाकर पांडेय ने कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

काव्यपाठ करने वाले प्रमुख कवि/कवयित्रियों में अनीस देहाती, नागेन्द्र अनुज, सुनील प्रभाकर, अली इलियास, रामलगन 'आशीष', सुनील झंझटी, नूर शम्स, राजेश कुमार यादव, अखिलेश अखिल, सत्येंद्र सौम्य, मो० इस्लाम, बेजोड़ प्रतापगढ़ी, शशि सुमन, आशालता यादव, खुशी भारद्वाज ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को रात्रि के 2:30 बजे तक बांधे रखा।
    

कार्यक्रम के आयोजक दिवाकर पाण्डेय ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रहे श्री उमाकांत यादव का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने कवियों का उत्साहवर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। 

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश 'अखिल' तथा अध्यक्षता वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री राजमूर्ति 'सौरभ' ने किया। 

विद्यालय के प्रबंधक श्री दिवाकर पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।