अधिवक्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत करने पर कांग्रेस की नगर इकाई में आक्रोश।

नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट इरफान अली एवम संचालन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उत्सव भूषण पाल ने किया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज


अधिवक्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत करने पर कांग्रेस की नगर इकाई में आक्रोश।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 28 नवम्बर।

नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट इरफान अली एवम संचालन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उत्सव भूषण पाल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष एडवोकेट इरफान अली ने रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कु ओझा एवं पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्रा जेपी के ऊपर दर्ज मुकदमे का विरोध किया। 

इस मुकदमे की घोर निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है जबकि आम नागरिकों की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा थानों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि चौकी एवम थानों पर अधिवक्ताओं को उचित सम्मान भी नहीं मिलता है l 

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि यदि हमारे दोनों अधिवक्ताओं के ऊपर से मुकदमा वापस न लिया गया तो हम मंगलवार से सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

संचालन कर रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उत्सव भूषण पाल ने कहा कि अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा दुर्भाग्य पूर्ण है पुलिस प्रशासन को दोनों तरफ की बात को सुनकर ही कोई कार्यवाही करना था। सिर्फ एकतरफा कार्यवाही करना  दूषित मानसिकता को दर्शाता है।

बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, कांग्रेस कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस जिला महासचिव एडवोकेट आशुतोष तिवारी, एडवोकेट ऋचा सिंह, एडवोकेट राजन सिंह, विशाल पाण्डेय, राम रतन तिवारी, अवधराज यादव, रामधन यादव आदि उपस्थित रहे।