प्रतापगढ़-ऑटो चालक की हत्या से नाराज़ परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम,लगे मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे

पट्टी इलाके के उडैयाडीह बाजार में ऑटो चालक काशी प्रसाद मिश्र को सरेबाज़ार दबंगो पीट-पीट कर उतारा था मौत के घाट
 
Kashi Prasad Mishra Murder Udaiyadeeh Patti Pratapgarh

रिपोर्ट-गौरव तिवारी (सांवददाता)

प्रतापगढ़। ऑटो चालक की सरेबाज़ार हुई हत्या से नाराज  परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम ,किया जमकर हंगामा। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने समझा बुझा कर खाली कराया  जाम। 3 घंटे तक लग रहा पट्टी-रानीगंज मार्ग पर जाम। हत्यारे की फांसी समेत और विभिन्न मांगों को लेकर बीचों-बीच सड़क पर परिजनों द्वारा शव रखकर लगाया गया जाम। बुधवार को हुई थी ऑटो चालक की सरे बाजार पीट-पीट का निर्मम हत्या। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने के पहले बाजार में लगाया गया जाम।पट्टी इलाके के उडैयाडीह बाजार का मामला।

पट्टी कोतवाली के उड़ैयाडीह बाजार का है जहाँ बुधवार को गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में ऑटो चालक काशी प्रसाद मिश्र की बाइक सवार दबंगो ने जमकर लाठी डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दबंग फरार हो गए थे, सरे बाज़ार दबंगई से हड़कंप मच गया था,वही परिजन आनन फानन में घायल चालक को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, गुरुवार यानी आज 3 बजे शव का पीएम कराया गया,पीएम के बाद परिजन शव को लेकर उड़ैयाडीह बाजार पहुंचे तो शव को सड़क पर रख धरने पर बैठ गए,सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,नाराज परिजनों से बातचीत कर प्रदर्शन खत्म कराया, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पीड़ित परिवार के मांगों के पूरी होने का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन को खत्म किया गया, इस दौरान भारी संख्या में वहां पर ग्रामीण भी जमा हो गए थे। ग्रामीणों ने हत्यारोपियो  के फांसी की मांग करते हुए मोदी योगी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया।