ए० एस० एन० इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़ का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
ए० एस० एन० इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़ का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 9 अप्रैल।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमडीपीजी कालेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ शक्ति कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे, और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डा० सोम प्रकाश पाण्डेय ने किया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय ने कहा कि ए० एस० एन० इंटरनेशनल स्कूल ने जिस तेजी से विकास किया वह प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं की लगन और मेहनत को दर्शाता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार की भी आवश्यकता होती है, जिसमें इस विद्यालय के अंदर पूरा ध्यान दिया जाता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अष्टभुजा विद्या निकेतन जेठवारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री ऋषेश्वर उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर उपाध्याय, एमडीपीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा और प्रतापगढ़ सदर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डा० नीरज त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रधानाचार्या डा० आभा पाण्डेय, अष्टभुजा विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य श्री स्कंद नारायण तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृपा शंकर शुक्ल, साहित्यकार अनूप उपाध्याय 'अनुपम' आदि रहे।
विद्यालय के प्रबंधक डा० सोम प्रकाश पाण्डेय ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और प्रधानाचार्य डा० आभा पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।