'वन नेशन वन इलेक्शन' मोदी सरकार का एक और शिगूफा- प्रमोद तिवारी
'वन नेशन वन इलेक्शन' मोदी सरकार का एक और शिगूफा- प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़; 19 सितम्बर।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार के द्वारा 'वन नेशन वन इलेक्शन' की कैबिनेट में मंजूरी को भाजपा का एक और शिगूफा करार दिया है।
उन्होनें कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का ध्यान असफलताओं तथा मुददों से हटाने के लिए मोदी सरकार ने इस सियासी ड्रामे की पटकथा तैयार की है।
उन्होनें कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व चीन तथा जम्मू कश्मीर में सामरिक क्षेत्र में सरकार की कूटनय के क्षेत्र में विफलता को लेकर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के संघीय ढ़ांचे में वन नेशन वन इलेक्शन संघ की भावना के खिलाफ है। वही उन्होने सरकार से सवाल दागा कि वह देश को यह बताए कि इस कानून को प्रभावी बनाने के लिए उसके पास दो तिहाई बहुमत कहां से हासिल हो सकेगा।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार का यह शिगूफा पूरी तरह से संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करने का एक और नकारात्मक प्रयास है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम लोकतंत्र में चुनावी मिलने वाले जनादेश से जबाबदेही से बचते हुए सत्ता की निरंकुशता की लालसा प्रकट करता है।
वही उन्होनें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा और मोदी सरकार की घेराबंदी की है। उन्होनें कहा कि दस साल बाद सुप्रीम कोर्ट की मंशा के तहत जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे है।
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान और भाजपा की एक दूसरे की भाषा हुआ करती है। उन्होने कहा कि भाजपा और पाकिस्तान एक दूसरे के फायदे के लिए ही बोलते हैं।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने एक पूर्ण राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया। उन्होनें जम्मू संभाग में भी इस समय सरकार की कमजोरी से आतंकी हमलो में बडी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने को देश के लिए अत्यन्त चिन्ताजनक कहा है।
इधर गुरूवार को कांग्रेस स्टार प्रचारक के रूप में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर जम्मू कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के वक्तव्य तथा जम्मू में हुए स्वागत की यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विज्ञप्ति में जानकारी दी है।