आरोग्य भारती ने मकर संक्रान्ति पर प्रतापगढ़ में किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रांत के घुमंतू सेवा कार्य प्रमुख श्री शशिभाल त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रुप में आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल मौजूद रहे।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

आरोग्य भारती ने मकर संक्रान्ति पर प्रतापगढ़ में किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

15 जनवरी 2024

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रांत के घुमंतू सेवा कार्य प्रमुख श्री शशिभाल त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रुप में आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल मौजूद रहे।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आरोग्य भारती ने चिलबिला कोट मुसहर बस्ती में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ सुधांशु उपाध्याय ने और संचालन उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ने किया।

आरोग्य भारती प्रतापगढ़ शाखा के संरक्षक डॉ एस के शर्मा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने नारा दिया कि 'हिंदू हिंदू एक रहें, भेदभाव को नहीं सहें।'

मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने उपस्थित जनमानस को आपसी समरसता के मंत्र दिए। उन्होंने बताया कि हम समरस होंगे तभी समर्थ होंगे। उन्होंने कहा कि आपसी भेदभाव का समूल नाश करना होगा। उन्होंने खिचड़ी सहभोज को सामाजिक सद्भाव का महापर्व बताया। 

विशिष्ट अतिथि डॉ रंगनाथ शुक्ल जी ने कहा कि हम सभी एक ही पिता की सन्तान हैं, हम सभी आपस में सहोदर भाई हैं। 

अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु उपाध्याय जी ने आभार प्रकट करते हुए उपस्थित जन समूह को खिचड़ी सहभोज के लिए आमंत्रित किया, जिसपर सभी ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। 

इस अवसर पर अंकुर जी ने राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रेरणा व आमंत्रण देते हुए गीत का गायन करवाया, जिसे उपस्थित जन समूह ने गाकर दोहराया और हर्षपूर्वक जय श्री राम की ध्वनि गर्जना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न आनुषंगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

खिचड़ी सहभोज में प्रमुख रुप से डॉ राजेश्वर प्रीतम उपाध्याय, राकेश शर्मा, रामचंद्र जी, अनुज जी, अंबुज जी, अंकुर जी व स्थानीय चिलबिला कोट के लोगों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सुनील मौर्य, शौर्य जी, रणवीर, योगेन्द्र, आशीष, पवन, गोविंद आदि भी उपस्थित रहे।