एआरटीओ ने छह वाहनों का किया चालान, दो मालवाहक वाहन भी सीज

एआरटीओ प्रतापगढ़ दिलीप कुमार गुप्ता ने छह बड़े वाहनों का चालान कर दिया। वहीं एक लीडर पिकअप एवं 12 चक्का ट्रक को सीज कर दिया। वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक को एआरटीओ ने तौल कराने के लिए नरई भेजा जो वहां पर पहले से मौजूद ट्रक स्वामी ने वाहन रोक लिया।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 22 सितंबर:- एआरटीओ की कार्रवाई से शुक्रवार को ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ प्रतापगढ़ दिलीप कुमार गुप्ता ने छह बड़े वाहनों का चालान कर दिया। वहीं एक लीडर पिकअप एवं 12 चक्का ट्रक को सीज कर दिया। वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक को एआरटीओ ने तौल कराने के लिए नरई भेजा जो वहां पर पहले से मौजूद ट्रक स्वामी ने वाहन रोक लिया।

यही नही एआरटीओ समेत सिपाहियों से हाथपाई करने लगे। सूचना पर पहुंची संग्रामगढ़ को देख ट्रक स्वामी साथियों के साथ मौके से भाग निकला। तौल कराने के बाद पुलिस ट्रक को लेकर थाने चली गई। हां पर ओवर लोड होने पर एआरटीओ ने ट्रक को सीज कर दिया। वाहन चालकों के जांच पड़ताल के दौरान आलपुर  लालगंज मार्ग पर चलने वाले वाहन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। वही कुछ चालक ओवर लोड ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ी कर चालक भाग निकले।