प्रतापगढ़ पहुंचे अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री मनोज मिश्र
प्रदेश व्यापी अभियान को सफल बनाने की बनाई रणनीति, लखनऊ के आसपास के मण्डलों के साथ पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद बरेली आदि मण्डलों को लखनऊ में शामिल करने की मांग को लेकर समर्थन जुटाने निकले, जूनियर अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी व सीनियर अधिवक्ताओं को पेंशन योजना के मुद्दे पर बनाएंगे सरकार पर दबाव।
Sat, 18 Feb 2023

रिपोर्ट- गौरव तिवारी संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 18 फरवरी:- हाईकोर्ट की लखनऊ बेन्च के ज्यूरिडक्सन बढ़ाने की उठी मांग, अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री मनोज मिश्र प्रदेश व्यापी अभियान के तहत प्रतापगढ पहुंचे। लखनऊ के आसपास के मण्डलों के साथ पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद बरेली आदि मण्डलों को लखनऊ में शामिल करने की मांग को लेकर समर्थन जुटाने निकले, जूनियर अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी व सीनियर अधिवक्ताओं को पेंशन योजना के मुद्दे पर बनाएंगे सरकार पर दबाव। शहर के जिंजर रेस्टोरेंट में भाजपा नेता सुनील गोयल समेत अधिवक्ताओं व समर्थकों ने बुके देकर किया स्वागत।