प्रतापगढ़ में आयोजित हो रही श्री रामकथा की सफलता हेतु भूमि पूजन अनुष्ठान सम्पन्न।

भूमि पूजन कार्यक्रम कथा स्थल किशोरी सदन में पंडित आलोक मिश्र के मार्गदर्शन में वरिष्ठ व्यवसायी, व समाजसेवी श्री सियाराम जी द्वारा मंगलवार को सम्पन्न किया गया।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़ में आयोजित हो रही श्री रामकथा की सफलता हेतु भूमि पूजन अनुष्ठान सम्पन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 19 सितम्बर।

भूमि पूजन कार्यक्रम कथा स्थल किशोरी सदन में पंडित आलोक मिश्र के मार्गदर्शन में वरिष्ठ व्यवसायी, व समाजसेवी श्री सियाराम जी द्वारा मंगलवार को सम्पन्न किया गया।

उल्लेखनीय है कि सेवा भारती, काशी प्रान्त द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा हिन्दवी स्वराज की स्थापना के 350वें वर्ष में काशी में विश्व प्रसिद्ध महानाट्य 'जाणता राजा' का आयोजन किया जा रहा है।

इस विराट आयोजन की सफलता हेतु प्रतापगढ़ के किशोरी सदन में दिनांक 22 से 29 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। श्रीराम कथा के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए कथा स्थल पर भूमि पूजन अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश जी, सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्त के अनुज समाजसेवी दिनेश गुप्त, आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. शक्ति कुमार पांडेय, संयोजक डॉ. सौरभ पांडेय, सह संयोजकगण गोविंद खंडेलवाल, शिवशंकर सिंह, भूपेश त्रिपाठी, शिशिर खरे, शरद केशरवानी, रेखा खंडेलवाल, शिवानी मातनहेलिया, गिरजा शंकर मिश्र, नितेश खंडेलवाल, प्रेम खंडेलवाल, शकुंतला खंडेलवाल, रामजी मिश्र, अनामिका उपाध्याय, क्षमा खंडेलवाल, दिनेश अग्रहरि, अशोक शर्मा, सुनील दुबे, सुमन खंडेलवाल, पंकज मिश्रा, ऋषि उपाध्याय,  देवराज नंदन ओझा आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर संयोजक डॉ. सौरभ पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर को सायं 3 बजे सभी श्रीराम भक्त व कलश पूजन एवं कलश यात्रा में सहभाग करने के लिए मातृशक्ति श्री गोपाल मंदिर में एकत्रित होंगें। 

उन्होंने कहा कि कलश पूजन के पश्चात मातृशक्ति के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा श्री गोपाल मंदिर से निकल कर कथा स्थल किशोरी सदन पहुंचेगी।