कटरा कानूपुर मार्ग के पुनरोद्धार हेतु 31 दिसंबर को होगा बुद्धि शुद्धि यज्ञ।
कटरा कानूपुर मार्ग के पुनरोद्धार हेतु 31 दिसंबर को होगा बुद्धि शुद्धि यज्ञ।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़ 30 दिसम्बर।
यह जानकारी देते हुए भयहरण नाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की सड़क की दुर्दशा से क्षेत्र वासी परेशान है। परंतु जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण समस्या जस की तस बनी है।
उन्होंने कहा कि कटरा गुलाब सिंह से कानूपुर मार्ग की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को जन प्रतिनिधियों के कोरे अश्वासन से दुखी होकर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को बुद्धि शुद्धि यज्ञ के साथ सत्याग्रह जारी रखने का निर्णय लिया है।
यज्ञ व्यवस्था की जिम्मेदारी भयहरण नाथ धाम के संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र व अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल को जिम्मेदारी दी गई है।
क्षेत्रीय सामाजिक नेता लाल जी सिंह के संयोजन में गत एक माह से पीड़ित ग्रामीण सत्याग्रह करके सरकार व जिला प्रशासन से सड़क के शीघ्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि गत 17 दिसंबर को सत्याग्रह व 24 दिसंबर को महासत्याग्रह करके सड़क के उद्धार की मांग हुई।
वहीं 26 दिसंबर को मार्गदर्शक समाज शेखर ने जिलाधिकारी से मिलकर सड़क के मुद्दे से अवगत कराया है उन्होंने हर संभव सहयोग का वायदा किया है।
सर्व सम्मति से सड़क का मार्ग प्रशस्त होने तक अभियान जारी रखते हुए 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से बुद्धि शुद्धि यज्ञ होगा। समुचित रास्ता न निकलने परआगामी 3 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय तक सड़क संकल्प सत्याग्रह होगा।
क्षेत्रवासी आर टी आई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र के संयोजन मे मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी महोदय को पत्र आग्रह पत्र, ई मेल व मैसेज के माध्यम से सड़क पुनरोद्धार की अपील कर रहे है।
संयोजक लाल जी सिंह के संयोजन मे विवेक सिंह, दीपक जायसवाल , मो कासिम , हेमराज अग्रहरि, अजय अग्रहरि, बालेंदु प्रताप सिंह, पी बी सिंह, देवी प्रसाद मिश्र ,नीरज मिश्रा, महेश्वरी पांडेय, नंद लाल पटेल, रिजवान अहमद, भीष्म सिंह, जग नारायण सेठ व ज्ञानेंद्र मिश्र आदि व्यवस्था मे लगे है।