सीओ की फटकार पर आधा दर्जन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जांच के नाम पर महीनों केस नही दर्ज किया। इसके बाद उसने एसपी से फरियाद की। एसपी ने लालगंज सीओ को जांच सौपी। सीओ रामसूरत सोनकर की फटकार पर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी गणेश समेत आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 21 सितंबर:- सीओ की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, बलवा तथा तोडफोड़ का केस दर्ज किया है। गंभीराबाद बेलहा निवासी दिनेश शुक्ला की पत्नी सुमन शुक्ला ने सीओ को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती तीस जनवरी को जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने उसके दरवाजे पर गालीगलौज की। मना करने पर विपक्षी गांव के स्व. शिवशंकर के पुत्र गणेश शुक्ला व अंबिकेश तथा अंबिकेश की पत्नी अंतिका एवं शिवशंकर की पत्नी चिन्ता ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को लाठी डंडे से मारापीटा।

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उस पर भी हमलावर हो उठे। शोर मचाने पर आरोपी घरेलू सामान में तोडफोड कर जानलेवा धमकी देते चले गये। पीडिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने जांच के नाम पर महीनों केस नही दर्ज किया। इसके बाद उसने एसपी से फरियाद की। एसपी ने लालगंज सीओ को जांच सौपी। सीओ रामसूरत सोनकर की फटकार पर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी गणेश समेत आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच कर सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।