प्रतापगढ़-राजा भैया के समर्थक को धमकी देने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज

कुंडा कोतवाली में सपा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव समेत दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज ,पुलिस ने शुरू किया जांच
 
Gulshan Yadav Case

प्रतापगढ़। कुंडा पुलिस ने पूर्व चेयरमैन व सपा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन यादव पर गाली गलौज सहित धमकाने व एससीएसटीएक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने अज्ञात बाइक सवारों के मोबाइल से गाली गलौज करते हुए धमकी दी। 

कुंडा नगर के नरसिंहगढ़ मोहल्ला निवासी फूलचंद्र सोनकर उर्फ बुच्चा राजा भैया के समर्थक हैं। वह तीन नवम्बर शाम ४.३३ बजे अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने काजीपुर मीरजाफर गए थे। लौटते समय अंजनीपुल के पास बिना नंबर की बाइक से दो अज्ञात युवक मिले और उन्हें गालियां देने लगे। इसके बाद उन दोनों ने फोन से किसी से बात कराई।

आरोप है कि बात करने के दौरान बुच्चा को पता चला कि दूसरी तरफ फोन पर पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव हैं। फोन पर गुलशन यादव ने उसे गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। बुच्चा की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात और सपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निवासी वैष्णों कालोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।