प्रतापगढ़-दहेज में कर की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक ,केस दर्ज

दोहरी गांव में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला
 
Triple Talaak global Bharat news
रिपोर्ट-गौरव तिवारी(सांवददाता)
प्रतापगढ़। दहेज में 50 हज़ार नगदी और कार की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर 3 शब्दों से 6 साल के रिश्ते को चकनाचूर कर दिया । अब महिला न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खट् खटाया है तो पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।। बताया जा रहा है कि रिजवाना की शादी 6 वर्ष पूर्व दोहरी गांव के शमशाद अली के साथ हुई थी। दहेज की मांग को लेकर मंगलवार को मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर तीन तलाक बोलकर रिजवाना और उसकी 4 साल की बेटी को घर से निकाल दिया गया ।रिजवाना ने अपने मायके पहुंचकर सारी घटना के बारे में बताया। मायके वालों ने ससुराल पक्ष को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन ससुराल वाले नहीं माने इसके बाद रिजवाना की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की शिकायत के बाद दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पति शमशाद अली के साथ देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।