कम्युनिस्ट नेता अतुल अंजान की मृत्यु पर प्रतापगढ़ में शोक सभा।

भाकपा के राज्य परिषद के सदस्य, मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा, किसान सभा के अध्यक्ष राजमणि पांडे, महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह, अब्दुल रशीद, सुरेश शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

कम्युनिस्ट नेता अतुल अंजान की मृत्यु पर प्रतापगढ़ में शोक सभा।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 3 मार्च।

भाकपा के राज्य परिषद के सदस्य, मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा, किसान सभा के अध्यक्ष राजमणि पांडे, महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह, अब्दुल रशीद, सुरेश शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। 

देश के अब तक के पहले किसान आयोग स्वामीनाथन आयोग में किसानों की ओर से एकमात्र प्रतिनिधि अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान जो कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं की बीती रात लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।

जनपद प्रतापगढ़ के पंचमुखी मंदिर परिसर बलीपुर प्रतापगढ़ में एक आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा के दौरान स्वर्गीय अतुल कुमार अंजान के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की 

इस अवसर पर अतुल कुमार अंजन को श्रद्धांजलि देते हुए हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के नेशनल कॉलेज में हुई थी जहां वे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।

इसके बाद वह विश्वविद्यालय लखनऊ छात्र संघ के लगातार कई वर्षों तक अध्यक्ष रहे अतुल कुमार अंजान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा देश के विभिन्न संगठनों में रहे। 

बताया कि उन्होंने स्वामीनाथन आयोग के सदस्य के रूप में देश के किसानों की बदहाली और उसके दूर करने के उपाय से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बनाया जिसे लागू करने के लिए आज देशभर के किसान आंदोलन और किस संगठन मांग कर रहे हैं और प्रयासरत हैं। 

उन्होंने अपने जीवन में कभी भी मूल्य के साथ समझौता नहीं किया और सिद्धांतों पर रहते हुए अपने अंतिम क्षणों तक देश के किसानों मजदूरों के लिए राजनीति किया।

कहा कि अतुल अंजान कभी संसदीय भटकाव के शिकार नहीं हुए।उनकी विभिन्न भाषाओं में पकड़ थी इसीलिए वह देशभर में सभी अंचलों में काफी लोकप्रिय रहे हैं। 

उल्लेखनीय है की अतुल कुमार अंजान का अंतिम संस्कार लखनऊ में किया जाएगा जिसमें देशभर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित विभिन्न दलों के नेता प्रतिभाग करेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।