गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर बधाईयों का तांता।

जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन प्रतापगढ़ में सुबह से ही इण्डिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद शिवपाल सिंह पटेल जी के भारी बहुमत से जीत होने के उपरान्त बधाई देने वालों का ताता लगा रहा l 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर बधाईयों का तांता।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 5 जून।

जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन प्रतापगढ़ में सुबह से ही इण्डिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद शिवपाल सिंह पटेल जी के भारी बहुमत से जीत होने के उपरान्त बधाई देने वालों का ताता लगा रहा l 

कांग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया l 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर आभार व्यक्त किया कि आपकी मेहनत और परिश्रम का फल है कि हम भारी वोटों से चुनाव जीते है, जनता जनार्दन का शुक्रिया जिन्होंने संविधान और देश को बचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण वोट दिया l 

श्री त्रिपाठी ने 39 लोकसभा प्रतापगढ़ की जीत का श्रेय इण्डिया गठबन्धन के शीर्ष नेताओं सहित उप नेता प्रतिपक्ष सांसद प्रमोद तिवारी जी, सीएलपी लीडर व रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक आराधना मिश्र मोना जी, को दिया, जिनके अथक परिश्रम का प्रतिफल है कि एक अहंकारी व्यक्ति को जनता जनार्दन ने सांसद की कुर्सी से हटाने का कार्य किया l

कांग्रेस कार्यालय पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. वी. के.सिंह, पी. सी.सी सदस्य डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, इंद्रानंद तिवारी, इम्तियाज अहमद, सुरेश मिश्रा, फतेह बहादुर सिंह, नागेंद्र पांडेय, सुधीर तिवारी, विश्वास सिंह, शुभम मिश्र, सुरेश दूबे, महमूद खान आदि उपस्थित रहे l