विकास खण्ड आसपुर देवसरा में कांग्रेस की बैठक सम्पन्न।
विकास खण्ड आसपुर देवसरा में कांग्रेस की बैठक सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 31 अगस्त।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष डा0 वी0के0सिंह मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पांडेय ने किया। कांग्रेस के सीनियर नेता डा0 मुरली हरिजन की अध्यक्षता ने अध्यक्षता किया।
बैठक में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह ने कहा कि संगठन को बूथ से लेकर ब्लॉक व जिले तक मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करना होगा। संगठन की जिम्मेदारी उसी को लेनी चाहिए जो पूरी ईमानदारी से काम कर सके।
डा0 सिंह ने कहा कि संगठन सृजन का कार्य पूरे जिले में बहुत तेजी से चल रहा है, आशा है कि जल्द ही संगठन को दुरुस्त कर लिया जाएगा। बैठक में विकास खंड- आसपुर देवसरा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।
बैठक में मौजूद पूर्व प्रत्याशी पट्टी श्रीमती सुनीता सिंह पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत किये बगैर चुनाव में सफलता नहीं मिल सकती।
कार्यक्रम में मौजूद जिला उपाध्यक्ष राम लवट यादव ने कहा कि आज जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।
इस अवसर पर पंकज मौर्य व रविन्द्र मौर्य ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। दोनों लोगों को मुख्य अतिथि व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 वी0के0सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश सरोज, दरगाही राम भारती, वीरेंद्र चंद्र तिवारी, मुन्नी लाल, राजेश कुमार, राम तीर्थ चौरसिया, फूल चंद्र चौरसिया, राधे श्याम यादव, देवी प्रसाद, आशिक, एन0बी0पटेल, विनोद यादव सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।