अक्षत वितरण हेतु प्रतापगढ़ के गुरुद्वारा नानकशाही में सम्पर्क।
अक्षत वितरण हेतु प्रतापगढ़ के गुरुद्वारा नानकशाही में सम्पर्क।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 11 जनवरी।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत आज बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने प्रतापगढ़ नगर स्थित गुरुद्वारा नानकशाही में सिख बंधुओं के मध्य सम्पर्क किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय, गृह संपर्क अभियान के सह संयोजक डॉ रंगनाथ शुक्ल, सह जिला व्यवस्था प्रमुख नितेश खंडेलवाल और दिनेश अग्रहरि ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और सभी को श्री राम मंदिर का चित्र, पूजित अक्षत और पत्रक का वितरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित सिख बंधुओं के मध्य विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में सिख समाज की बड़ी भूमिका रही है|
उन्होंने कहा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए तो सिख समाज का योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है। श्री गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि श्री राम सभी के आराध्य हैं और भगवान श्री राम ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है |
डॉ सौरभ पांडेय ने आह्वान किया कि 22 जनवरी को गुरुद्वारे में सभी जन एकत्रित होकर अरदास, पूजन करने के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सजीव प्रसारण एक साथ देखें और सायंकाल अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर उत्सव मनाए|
इस अवसर पर सिख समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला| सभी ने बड़े उत्साह के साथ जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पूरे वातावरण को राममय कर दिया|
22 जनवरी को सिख समाज द्वारा की गई व्यापक तैयारी के संदर्भ में भी सभी ने अपनी बात बताई |
कार्यक्रम का संचालन सरदार मंजीत सिंह गोविंद ने किया।
गुरुद्वारा नानक शाही बाबागंज में अक्षत वितरण में प्रमुख रूप से सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा, करमजीत सिंह, मंजीत सिंह गोबिंद, जगमीत सिंह सरब जीत सिंह, अमोलक सिंह सन्नी, परमप्रित सिंह ज्ञानी, विपिन प्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, बलप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अध्यक्ष स्त्री सत्संग गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा भवन जीत कौर, अध्यक्षा स्त्री सत्संग गुरुद्वारा नानक शाही बाबागंज रविंदर कौर , राजेंद्र कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।