CJM कोर्ट ने सपा नेता गुलशन यादव की जमानत की मंजूर, 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने किया रिहा

सपा नेता को 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने रिहा कर दिया। कोर्ट में सपा नेता का रिमांड हुआ रिफ्यूज, कोर्ट ने सपा नेता के खिलाफ जारी किया था NBW, कुंडा पुलिस ने आज प्रयागराज जिले से सपा नेता को डकैती और मारपीट के मामले में की गई थी गिरफ्तारी।
 
प्रतापगढ़ news

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 29 अगस्त:- खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ पर राजा भइया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रयागराज से गिरफ्तार किये गए। जो कि निकाय चुनाव के दौरान दर्ज किए गए 392 व 395 की धाराओं में वांछित चल रहे थे। आपको बता दे कि दर्जन भर गाड़ियों के काफिले संग गुलशन यादव को पुलिस अदालत लेकर पहुँची, इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव का भाई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पहले से कौशाम्बी जेल बन्द है।

पूरा मामला- प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया को कड़ी चुनौती पेश वाले व नगर पंचायत चुनाव में कुंडा टाउन एरिया में अध्यक्ष पद पर राजा भईया के उम्मीदवार के खिलाफ सपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी पत्नी सीमा यादव को उतार कर चुनौती पेश करने वाले गुलशन यादव को प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रयागराज स्थित आवास से बीती देर शाम गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया और रात में ही कुंडा लाकर पूछताछ करने के साथ ही आज पुलिस की आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले में लेकर अदालत पहुँची और रिमांड के लिए पेश किया। बताया जा रहा है की सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष गुलशन यादव पर निकाय के दौरान दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें 392, 395 की गम्भीर धाराओं में हिस्ट्रीशीटर गुलशन पर लगाई गई थीं, और इस मामले में गैर जमानती वारंट भी पुलिस ने हासिल कर रक्खा था जिसके बाद गिरफ्तारी की गई और अदालत में आज पेश किया गया इस दौरान अदालत के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था तो वहीं सपाई भी मौजूद रहे।

गुलशन यादव पर कुल 33 है मुकदमे दर्ज- गुलशन यादव पर कुल 33 मुकदमे दर्ज है। जिसमें से पहला हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था आरोप था कि राजा भइया पर मायावती के कार्यकाल मे पोटा लगाया गया था और पोटा मामले का गवाह राजेन्द्र यादव की हत्या कुंडा इलाके में हुई थीं। उसके बाद सीओ जियाउल हक हत्याकांड में भी राजा भइया के साथ सह आरोपी बनाया गया था हालांकि सीबीआई ने राजा भइया के साथ ही गुलशन यादव को भी क्लीन चिट दे दी थी, कुंडा और मानिकपुर थानों में हत्या के प्रयास लूट, डकैती, गुंडा एक्ट समेत कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं और प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं की लिस्ट में भी नाम शामिल है। बता दें कि कभी राजा भइया के साथ कन्धे से कंधा मिला कर चलने वाले गुलशन के साथ अदावत तब शुरू हुई जब राजा भइया सपा और अखिलेश यादव से दूरी बढ़ी तो गुलशन यादव ने सपा का दामन थाम लिया और राजा भइया व गुलशन यादव आमने सामने आ गए।

गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत- गिरफ्तारी के बाद CJM कोर्ट ने सपा नेता गुलशन यादव की जमानत मंजूर कर ली, सपा नेता को 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने रिहा कर दिया। कोर्ट में सपा नेता का रिमांड हुआ रिफ्यूज, कोर्ट ने सपा नेता के खिलाफ जारी किया था NBW, कुंडा पुलिस ने आज प्रयागराज जिले से सपा नेता को डकैती और मारपीट के मामले में की गई थी गिरफ्तारी। डकैती की धारा का पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने पर कोर्ट ने जमानत दे दी। मुकदमे की विवेचना के दौरान सपा नेता गुलशन पर विवेचक ने बढ़ाई थी डकैती की धारा, मानिकपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है सपा नेता गुलशन यादव।