शिवाजी महाराज की प्रतिमा का ढहना मोदी सरकार की नीति और नीयत में विश्वसनीयता की गिरावट- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने आसाम में नमाज को लेकर विधानसभा सत्र की कार्रवाई के फैसले पर भी भाजपा को कोसा।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

शिवाजी महाराज की प्रतिमा का ढहना मोदी सरकार की नीति और नीयत में विश्वसनीयता की गिरावट- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 31 अगस्त।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने आसाम में नमाज को लेकर विधानसभा सत्र की कार्रवाई के फैसले पर भी भाजपा को कोसा।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थापित हुई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के खण्डित होने को लेकर भाजपा की नीति और नियति को लेकर तगडी घेराबंदी की है। 

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उदघाटन किया गया। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि महज एक साल के भीतर इस प्रतिमा का गिर जाना यह साबित करता है कि इसके करोड़ों की लागत से हुए निर्माण में एक गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। उन्होने पीएम मोदी पर तंज कसा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना उनके इकबाल तथा आन और साख की विश्वसनीयता गिरी है। 

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिवाजी महराज की प्रतिमा के गिरने को लेकर पीएम मोदी के द्वारा अब खेद जताने से महाराष्ट्र की जनता को इस भावनात्मक चोट पर न तो मरहम लग सकता है और न ही जनता का ध्यान इस गंभीर मुददे से हटाया जा सकता है। 

उन्होनें कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए महाराष्ट्र की भाजपा शासित राज्य सरकार ने धन मुहैया कराया था। 

उन्होनें कहा कि करोड़ो की धनराशि में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ कि यह भव्य प्रतिमा साल भर के भीतर ही ढ़ह गयी। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र की जनता छत्रपति शिवाजी महाराज को आराध्य के रूप में पूजा करती है। ऐसे में प्रधानमंत्री के द्वारा स्वयं उदघाटन की गयी इस प्रतिमा का गिरना पीएम मोदी की नीति और नियति की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। 

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पीएम पर यह भी तंज कसा कि बाला साहब ठाकरे ने शिवसेना का गठन कर भाजपा को महाराष्ट्र में खड़े होने की जगह दी। इसके बावजूद बकौल प्रमोद तिवारी बीजेपी ने सत्ता की लालच में बाला साहब ठाकरे के परिवार तक को तोड़ दिया। 

वहीं उन्होनें आसाम में वहां के मुख्यमंत्री द्वारा जुमे के दिन नमाज को लेकर विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दो घण्टे स्थगन को लेकर प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी कडी निन्दा की है। 

उन्होनें कहा कि सदियों से आसाम में यह व्यवस्था लागू रही है कि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दिन मुस्लिम विधायकों को इसमें शामिल होने के लिए दो घंटे के लिए सत्र स्थगित रखा जाता रहा है। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रीति-रिवाज और पुरानी परम्पराओं से आसाम के मुख्यमंत्री ने अनावश्यक छेडछाड कर भाजपा की जुमलेबाजी का महज एक और नया राग अलापा है। उन्होनंे कहा कि बीजेपी इस प्रकार के कदम उठाकर देश में सिर्फ नफरत का बीज बोने में जुटी हुई है। 

उन्होनें कहा कि भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि हिन्दू सदैव सहिष्णु रहा है। 

सांसद प्रमोद तिवारी के मुताबिक हिन्दुओं ने अपने हितों की रक्षा तथा विकास के साथ किसी भी अन्य धर्म पर भावनात्मक चोट पहुंचाने की कभी भी कोई भी पहल नहीं की। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सत्ता के मोह मे इस तरह अन्धी हो चुकी है कि वह देश के संवैधानिक ढ़ांचे को कमजोर करने में भी परहेज नही कर रही है। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।