राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर उठाया महत्वपूर्ण सवाल।

राज्य सभा सदस्य ने पूंछा कि देश में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता और उपलब्धता का अन्तर क्या है। और इस अंतर को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार कोई ठोस प्रयास कर रही है क्या?
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर उठाया महत्वपूर्ण सवाल।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 5 नवम्बर।

राज्य सभा सदस्य ने पूंछा कि देश में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता और उपलब्धता का अन्तर क्या है। और इस अंतर को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार कोई ठोस प्रयास कर रही है क्या?

उन्होनें सरकार से अपने सवाल मे यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुर्वेद और नेचुरूपैथी को शामिल किया जाएगा और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सबको लाभान्वित करने के लिए आयुर्वेद और नेचुरूपैथी को लेकर सरकारी नीति क्या है? 

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के निर्देश पर केन्द्रीय आयुष मंत्री डा. मुंजापारा महेन्द्र भाई ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की वरिष्ठता का हवाला देते हुए स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े इस सवाल की खुली सराहना भी की। 

केन्द्रीय आयुष मंत्री डा. मुंजापारा महेन्द्र भाई ने वरिष्ठ सांसद प्रमोद तिवारी के लोकहित के इस सवाल का सदन में जबाब देते हुए आंकड़ो के आधार पर सरकार के द्वारा जारी लगातार प्रयासो की जानकारियां प्रदान की। 

केन्द्रीय मंत्री के जबाब के बाद भी स्वास्थ्य क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण सवाल को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी को सवाल से जुडे प्रतिप्रश्न का मौका दिया। 

इस पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अपना अभिमत स्पष्ट करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती के लिए आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा तथा योगा का भरपूर समर्थन करते हैं। 

वहीं उन्होनें सरकार से कहा कि वह केन्द्रीय स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए नीतिगत मंतव्य स्पष्ट करें। 

राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जानकारी में बताया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े इस महत्वपूर्ण सवाल को लेकर राज्यसभा में सदस्यों ने मेजें थपथपा कर प्रमोद तिवारी का समर्थन किया।