राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस देश के संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी।

शुक्रवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे।
 
ग्लोबल भारत न्यूज

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस देश के संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 1 मार्च।

शुक्रवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी लालगंज नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे।

उन्होने कहा कि हिमांचल में भी भाजपा ने लोकतंत्र को कुचलने और जनादेश के निरादर की कुचेष्टा की लेकिन उसे राज्य की सरकार को अस्थिर करने में पूरी तरह असफलता ही हाथ लगी।  

उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा में जिस तरह से यूपी में जनता ने हौंसला दिखाया है उसी हौंसले को बरकरार रखते हुए लोकसभा के चुनाव की रणनीति पर जुटना पड़ेगा। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने अलोकतांत्रिक ढंग से सीबीआई और ईडी तथा अन्य एजेन्सियों का दुरूपयोग कर विपक्ष के साथ न्याय की आवाज उठाने वाले हर तबके को भयभीत करने का कुचक्र रच रही है। 

उन्होने कहा कि बीजेपी दमन के चाहे जितने अलोकतांत्रिक रास्ते अख्तियार करे उसे अब जनता बहुत जल्द सत्ता से बेदखल करने का निर्णय ले चुकी है। कैम्प कार्यालय पर उन्होनें जनसमस्याओं की भी सुनवाई की। 

मंगापुर में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में पांच फायर बिग्रेड के संचालन को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दी। 

इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और दर्शन पूजन कर यहां महाशिवरात्रि के परम्परागत उन्तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की प्रारम्भिक तैयारियों का अवलोकन किया। 

मंगापुर, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, अमावां आदि स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमोद तिवारी का उत्साहजनक स्वागत भी दिखा। 

लालगंज नगर में उन्होंने समाजसेवी अशोक सिंह के हाल ही में निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। 

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, केडी मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, गुडडू सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, दारा सिंह, पन्ने लाल पाल, वैभव सिंह, छोटे लाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, सिंटू मिश्र, त्रिभु तिवारी, प्रभात ओझा, पप्पू तिवारी, पवन शुक्ल आदि रहे।