पहलवानों का उत्साह वर्धन करने दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।
पहलवानों का उत्साह वर्धन करने दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़; 21 नवम्बर।
अठेहा क्षेत्र के सेमरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का गुरूवार की शाम राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भव्य समारोह के मध्य समापन किया।
बनारस, अयोध्या, गाजीपुर समेत कई जिलों समेत हरियाणा, दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर के बीच दो दिनों की रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इक्यावन हजार की इनामिया रोमांचक फाइनल कुश्ती में मेरठ के पहलवान आसिफ अली को विजेता कप प्रदान किया।
आसिफ ने अमृतसर के देव पहलवान को दांतों तले उंगली दबाने वाले रोमांचक मुकाबले में चारों खाने चित्त कर दिया।
वहीं कई सालों से आयोजित सेमरा के दंगल में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यहां जनसुविधाओं के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से एक लाख रूपये की धनराशि की सौगात भी सौंपी।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय कुश्ती देश के प्राचीनतम खेल का गौरव है।
उन्होनें कहा कि कुश्ती के क्षेत्र में भारतीय पहलवानों ने कई बार अर्न्तराष्ट्रीय ओलंपिक पदक देश के नाम दिलाकर खेल जगत में समूचे विश्व में तिरंगे का परचम लहराया है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती का खेल कमजोरों की रक्षा के लिए प्रेरणादायक पुरातन संस्कृति का भी हमें बोध कराता है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखें ताकि पूरी क्षमता के साथ कुश्ती के क्षेत्र में वह देश का नाम रोशन करते रहें।
दंगल प्रतियोगिता के संयोजक अनवारूल हसन, रियाजुल हसन, प्रधान लव सिंह, प्रधान बृजेश यादव ने आयोजन समिति की ओर से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से देश के कई राज्यों से यहां पहुंचे पहलवानों का स्वागत किया।
समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने किया। संचालन रियाजुल हसन ने किया।
दंगल प्रतियोगिता में प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, मिंटू सिंह, डॉ. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, अशोकधर द्विवेदी ने राजस्थान के बिल्ला पहलवान तथा दिल्ली के राहुल व अयोध्या के पागल बाबा तथा गाजीपुर के राहुल समेत कई रोमांचक कुश्तियों में पहलवानों का एक दूसरे से हाथ मिलवाया।
कुश्ती में जिले के अलावा पड़ोसी अमेठी, गौरीगंज, परशदेपुर, सलोन आदि इलाके से भी हजारों की तादात में मौजूद दर्शकों ने प्रतियोगिता में रेफरी अठेहा के सिददीक पहलवान व मेरठ के साबिर पहलवान की मशक्कत को जमकर सराहना करते दिखे।
इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अलावलपुर में पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी राजपत सिंह के आवास पर पहुंचकर हाल ही में उनके बड़े भाई राजकरन सिंह के निधन पर संवेदना प्रकट की।
सांगीपुर बाजार में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यहां व्यापार मण्डल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीक्षा सिंह एवं पदाधिकारियों को स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सम्मानित किया।
उन्होनें लालगंज के भवराम बोझी में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी के पुत्र पवन तथा इसी गांव के देवराज वर्मा के पुत्र सूरज वर्मा के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर दुख दर्द साझा किया।
इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, दयाराम वर्मा, आशुतोष मिश्र, अवधेश सिंह, रामू मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, राधेश्याम दुबे, गुरू प्रसाद मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी, छोटे लाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, श्रीकान्त मिश्र, दीपक मिश्र, त्रिभु तिवारी आदि रहे।