महामाया धाम के महाप्रसाद भंडारा में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़।
महामाया धाम के महाप्रसाद भंडारा में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़।
ग्लोबल भारत न्यूज
डेरवा, प्रतापगढ़, 05 मार्च।
"माँ महामाया धाम मंदिर" के प्रथम स्थापना दिवस के पावन अवसर पर राम चरित मानस पाठ और महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एमडीपीजी कालेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० शक्ति कुमार पाण्डेय ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।
निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष और संरक्षक हरिओम मिश्रा ने मंदिर के अन्य कार्यक्रमों तथा व्यवस्था का जायजा लेते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाते नजर आएं।
मीडिया प्रभारी सत्यम् बेलौरा ने बताया कि ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी सुभाष मिश्रा, शिक्षक राजेश मिश्रा, उमेश त्रिपाठी, सुमित मिश्रा, विपिन पाण्डेय, आदर्श मिश्रा, विकास कमांडो आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
अंत में कार्यक्रम के प्रभारी शुभम पाण्डेय और कोष प्रभारी प्रवेश पाण्डेय ने आए हुए समस्त श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया।