देवोत्थान एकादशी पर सामूहिक दीप प्रज्जवलन के साथ श्रद्धालुओं ने किया धार्मिक ग्रंथों का पूजन।

लालगंज प्रतापगढ़ के बाबा घुइसरनाथ धाम में सई तट पर देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सई घाट पर आदिगंगा सई की सामूहिक आरती में आस्था उमंग लिए दिखाई दी। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

देवोत्थान एकादशी पर सामूहिक दीप प्रज्जवलन के साथ श्रद्धालुओं ने किया धार्मिक ग्रंथों का पूजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 23 नवम्बर।

लालगंज प्रतापगढ़ के बाबा घुइसरनाथ धाम में सई तट पर देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सई घाट पर आदिगंगा सई की सामूहिक आरती में आस्था उमंग लिए दिखाई दी। 

सई घाट पर सनातन संस्कृति के पोषक ग्रंथों श्रीरामचरित मानस व श्रीमद् भागवतगीता एवं वाल्मीकि रामायण ग्रंथ का भी सामूहिक पूजन अर्चन हुआ। 

आदि गंगा सई आरती संयोजन समिति के तत्वाधान में हुई सामूहिक आरती में जब असंख्य दीप प्रकाशवान हुए तो बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु हर हर महादेव का शंखनाद करने लगे। 

बाबा घुइसरनाथ की नगरी जय सियाराम तथा बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया व संत हनुमंत तथा विष्णु लक्ष्मी के श्रद्धालुओं के जयघोष से घंटों गूंजती दिखी। 

कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि आदि गंगा सई की आरती तथा सनातन धर्म के महनीय ग्रंथों के सामूहिक पूजन अर्चन से हमें सन्मार्ग तथा लोक मंगल की साधना का शास्वत संदेश मिला करता है। 

महंथ मयंक भाल गिरि के संयोजन में आरती पूजन कार्यक्रम में ग्रंथों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प माला अर्पित किया। वहीं विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मां सई का भी विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ। 

संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व व्यापार मंडल घुइसरनाथ धाम के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र एवं किसान नेता भानू प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में महंथ मयंक भाल गिरि, पं. विपिन त्रिपाठी तथा सह संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता पं. शिवनारायण शुक्ल को पीताम्बर पट्टिका एवं धार्मिक ग्रंथ प्रदान कर सम्मानित किया। 

सामूहिक आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा धाम में चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला के साथ मौजूद फोर्स शांति व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहे। 

सह संयोजक अधिवक्ता विपिन शुक्ल एवं संतोष पांडेय ने श्रद्धालुओं का टीका अभिषेक किया। आभार प्रदर्शन अधिवक्ता सिंटू मिश्रा ने किया। 

इस मौके पर समाजसेवी दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, डॉ. राहुल गुप्ता, मनोज तिवारी, विनय जायसवाल, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रबोधनी एकादशी के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर द्वीप प्रज्जवलित किया।