भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़, 07 अप्रैल:- प्रतापगढ़ जनपद में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले के सभी मंडलों में जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। आयोजन भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर देश का सबसे बड़ा स्वास्थ शिविर आयोजन कर रहा है इससे पहले भी भारतीय जनता युवा मोर्चा देश के प्रधान सेवक के जन्मदिन पर देश का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजन किया गया था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने सभी 30 मंडलों में यह कैंप आयोजित किए जिसमें स्वास्थ शिविर में 3630 लोगों ने स्वास्थ शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया मंडलों के नाम क्रमशः नगर, सदर, पृथ्वीगंज, गौरा, मोहनगंज, उदयपुर, लालगंज, नारायणपुर, रानीगंज, कुंडा, जेठवारा, लक्ष्मणपुर, मांधाता, किठावर, रामकोला आदि मंडलों में आयोजित हुआ नगर मंडल में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा जी रहे मुख्य लोग मौजूद रहे जिला महामंत्री नीति श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, मदन पाल, शैलेश मिश्रा, रितेश सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, रोहित, राहुल मौर्या, सौरभ कुमार, पंकज गुप्ता, सुमित पांडे, शिव अग्रहरि, प्रिंस पांडे, आशीष तिवारी, वीरेंद्र सिंह,धीरज सिंह आदि मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।