डा० अजीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने अध्यक्ष की और अम्बर ने संभाली आईएमए के सचिव की जिम्मेदारी।
अजीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने अध्यक्ष की और अम्बर ने संभाली आईएमए के सचिव की जिम्मेदारी।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 12 नवम्बर।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रतापगढ़ शाखा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सत्र २०२४-२५ के पदाधिकारियों का पदस्थापन प्रतापगढ़ मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के सभागार में रविवार देर रात संपन्न हुआ।
बतौर अध्यक्ष ईएनटी सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार और सचिव डाक्टर अम्बर केसरवानी ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ पद ग्रहण किया।
कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व वाली टीम में शामिल पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपिका केसरवानी, डॉक्टर मिनहाज खान, डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने उपाध्यक्ष, डॉ शिव मूर्ति लाल कोषाध्यक्ष, डॉ आशुतोष पांडे, मोहम्मद आलम रश्मि यादव संयुक्त सचिव, डाक्टर जेपी वर्मा, डॉक्टर आरपी पांडेय संपादक, डॉक्टर मनीष सिंह सांस्कृतिक सचिव, डॉक्टर अतुल सक्सेना, डॉक्टर घनश्याम अग्रवाल और डॉक्टर रवि श्रीवास्तव केंद्रीय परिषद सदस्य और डॉक्टर प्रतिभा पांडे ने ऑडिटर का पद ग्रहण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएस डाक्टर आर डी द्विवेदी ने कहा कि आईएमए डाक्टरों के अलावा समाज की भी हितैषी रही है। जनहित में समय समय पर स्वास्थ कैंप लगाए जाते हैं।
संरक्षक डाक्टर आलोक सक्सेना ने कहा कि आईएमए के लिए जो भी सहयोग संभव होगा करता रहूंगा।
नई कार्यकरिणी में जोश भरते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर अजीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के साथ मिलकर काम करेगा और जो भी कार्य होगा उसमें आईएमए बढ़-चढ़कर सहयोग करेगा।
इस मौके पर कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, अवध विकास परिषद के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल और लायंस क्लब के अध्यक्ष संतोष भगवान को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इनके अलावा पूर्व कार्यकारिणी में पदाधिकारी डॉक्टर एसी त्रिपाठी, डॉक्टर दीपिका केसरवानी, डॉ रवि श्रीवास्तव, डॉ मनीष सिंह, डॉक्टर शैल प्रभा गुप्ता, डॉक्टर मनोज खत्री के अलावा डीआईए के डाक्टर अजीत सिंह समेत कई डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि डाक्टर अजीत कुमार कुलश्रेष्ठ सदैव डाक्टरों के हितों के साथ खड़े नजर आए। करीब डेढ़ दशक पहले तक इनके संघर्षों की बदौलत आईएमए और पीएमएस की एक अच्छी खासी धमक रहती थी।
उन्होंने हमेशा डाक्टरों के हक के लिए अधिकारियों का घेराव और आंदोलन किया । यही डा० कुलश्रेष्ठ की पहचान थी। इनके वीआरएस लेने के बाद चिकित्सीय संगठनों में वह ऊर्जा नहीं रही। इतने वर्षों बाद एक बार फिर से डाक्टर कुलश्रेष्ठ नई टीम के साथ मैदान में उतरे हैं। इसी साल दिसंबर के महीने में एक मैराथन दौड़ कराने की संगठन की तैयारी है। जो हेल्थ मैराथन होगी।
अध्यक्ष डॉक्टर अजीत कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मैराथन की बात चल रही है। सर्व सम्मत से रूपरेखा तैयार करके कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किया जाएगा।
नए सचिव डॉक्टर अम्बर केसरवानी ने नई टीम के बेहतर काम करने की बात कही।संचालन डाक्टर शिव मूर्ति लाल मौर्य ने किया। डाक्टर संजय कपूर ने आभार जताया।