प्रतापगढ़ जनपद के कन्धई थाना क्षेत्र से चेकिंग के दौरान, 02 व्यक्ति गिरफ्तार

01 अवैध पिस्टल, 01 अवैध तमन्चा व जिन्दा/खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर प्लेट की पल्सर मोटर साइकिल बरामद।
 
प्रतापगढ़

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 01 सितंबर:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कल 31 अगस्त 2023 को जनपद के थाना कन्धई के उ0नि0 महेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कन्धई के बनी नहर पुलिया के पास से 02 व्यक्तियों

01- नितिन तिवारी पुत्र हरिश्चन्द्र तिवारी नि0ग्राम रमगढ़ा थाना आसपुर दवेसरा जनपद प्रतापगढ़, 02- युवराज मिश्रा पुत्र स्व0 अजय मिश्रा नि0ग्राम एलाही थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नितिन तिवारी के पास 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर एवं अभियुक्त युवराज मिश्रा के पास से 01 अवैध तमन्चा 312 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कन्धई में मु0अ0सं0 318/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पल्सर मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01- नितिन तिवारी पुत्र हरिश्चन्द्र तिवारी नि0ग्राम रमगढ़ा थाना आसपुर दवेसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
02- युवराज मिश्रा पुत्र स्व0 अजय मिश्रा नि0ग्राम एलाही थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

अभियुक्त नितिन तिवारी का आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 44/2019 धारा 323, 427, 504, भादवि व 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
02- मु0अ0सं0 126/2023 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
03- मु0अ0सं0 318/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

अभियुक्त युवराज मिश्रा का आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 317/2022 धारा 147, 148, 341, 427, 504, भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
02- मु0अ0सं0 318/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।