ओवरलोड वाहनो की चेकिंग के दौरान पहुँचे दबंग ट्रक को छुड़ाने में हुए असफल, पुलिस के पहुंचने पर भागे

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 22 सितंबर:- संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की एआरटीओ प्रवर्तन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ओवरलोड ट्रक को रोका गया। एआरटीओ प्रवर्तन अपने सिपाही के साथ ट्रक को कब्जे में लेकर कांटा कांटा कराने भेज दिया। तभी रास्ते मे नरई बाजार के पास पेट्रोल पंप के सामने ट्रक का पीछा कर रहे 15, 20 की संख्या में दबंग ट्रक के आगे आकर रोक लिया। ट्रक में मौजूद सिपाही से दबंगों ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी। ट्रक छुड़ाने के लिए जबरदस्ती दबंगई करने लगे। पीछे से मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन ने इसकी सूचना संग्रामगढ़ पुलिस को दी।
पुलिस के पहुँचने पर दुम दबा के भागे- पुलिस के पहुंचने पर दबंग वहां से भाग निकले। इसके बाद ट्रक को एआरटीओ ने संग्रामगढ़ थाने बंद किया। ट्रक पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी पकड़े गए ट्रक को कांटा करने के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में पीछा कर रहे 15, 20 की संख्या में दबंग आए और जबरदस्ती ट्रक को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। आए दिन ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान दबंगों द्वारा वाहनों को छुड़ाने के लिए जबरदस्ती की जाती है, और देख लेने की धमकी भी आए दिन दी जाती है। ऐसे में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करना मुश्किल हो गया है।