नहाने समय पैर फिसलने से कुएं में गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत
पुलिस ने स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कहीं। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। एसओ इंद्रदेव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की गई।
Sep 22, 2023, 21:13 IST

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 22 सितंबर:- संग्रामगढ़ के अर्रो बाजार निवासी राम संजीवन 65 पुत्र बद्री प्रसाद शुक्रवार की दोपहर घर के सामने बने कुएं पर स्नान कर रहा था कि तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने की आवाज सुनाई देने पर स्वजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर कुएं के पास पहुंचे और उसे कुएं से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कहीं। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। एसओ इंद्रदेव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की गई।