प्रतापगढ़- पागल गाय के हमले से बूजर्ग महिला की मौत, 3 घायल।
हमले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की सूचना पुलिस और पशु विभाग के अधिकारियों को भी दिया गया है

प्रतापगढ़। पागल गाय के हमले से बूजर्ग महिला की मौत हो गई जबकि इस हमले में गांव के 3 व्यक्ति घायल है। सीओ कुंडा भी मय फोर्स गांव में पहुंचकर घटना के बावत पशु विभाग की दिए है।
बता दे की कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर रंभू का पुरवा गांव में पागल गाय का आतंक दिखा। घर के बाहर बैठकर काम कर रही बंसीलाल की पत्नी सुखदेई पर पागल गाय ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सुखदेई की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है की गाय के हमले में गांव के तीन अन्य लोग भी घायल है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद पागल गाय पास के बाउंड्रीवाल के अंदर घुस गई जिसके बाद ग्रामीणों ने गेट को बंद कर दिया और सूचना पुलिस विभाग के साथ पशु पालन अधिकारी को दिया गया है। मौके पर सीओ कुंडा समेत भारी पुलिस बल मौजूद है । वारदात के बाद से पागल की दहसत से ग्रामीणों भयभीत है।