खेल दिवस के अवसर पर निबंध एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय डेरवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा, द्वारा नगर पंचायत डेरवा बाजार के प्रांगण में किया गया, जिसमें बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। 
 
ग्लोबल भारत न्यूज

खेल दिवस के अवसर पर निबंध एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 29 अगस्त।

कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय डेरवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा, द्वारा नगर पंचायत डेरवा बाजार के प्रांगण में किया गया, जिसमें बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय डेरवा के प्रधानाध्यापक प्रभा शंकर पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डेरवा बाजार श्री अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही एक स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना है। जब तक देश में बच्चे खेलकूद के माध्यम से अपनी उन्नति नहीं करते हैं तब तक उस देश के बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रह सकते हैं। 

खेल-खेल में ही बच्चों को बहुत से नागरिक कर्तव्यों का बोध हो जाता है। जिसका अपने दैनिक दिनचर्या में वे पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस है, जिसको आज हम खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। 

उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाए थे। आज हम उनको याद करके भविष्य में बच्चों के दैनिक जीवन में खेल का महत्व बना रहे, इसलिए हम सब मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

कबड्डी की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा के बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किये ।तथा प्राथमिक विद्यालय डेरवा के बच्चे द्वितीय स्थान प्राप्त किये। 

इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय डेरवा के कक्षा 5 का छात्र राजू प्रथम स्थान, गुंजन गौतम द्वितीय स्थान तथा अंश गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा की छात्रा दीक्षा साहू निबंध की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मानसी सरोज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरवा के प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन, आकांक्षी योजना की कोऑर्डिनेटर सोनाली सरकार, बलराम शुक्ला, विकास, कमरुल इस्लाम, मोहम्मद अख्तर, संतोष कुमार, रजनीश मिश्रा, मोहम्मद उम्मीद, योगिता तिवारी आदि उपस्थित रहे।