प्रतापगढ़-पत्रकार की बाइक ले जाने में नाकामयाब बदमाशों नें तोड़ डाली गाड़ी

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़ 14 फरवरी। प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के परशुरामपुर में गत रात्रि पत्रकार की बाइक ही अराजक तत्वों तोड़ डाली । दरअसल नगर कोतवाली के परशुरामपुर में रहने वाले पत्रकार डी के शर्मा अपने पैतृक गांव में थे जहाँ उनके पिता इंद्र नाथ शर्मा नें खेत में सिंचाई हेतु पानी लगवा रखा था । जिन्हें छूट पुट नाश्ता देने बाइक से पहुंच कर कुर्मियान बस्ती के पास जहाँ से खेत की शुरूआत होती है बाइक को खड़ा कर करीब 100 मीटर खेत की ओर रात करीब 9 बजे चल दिए और इस बीच जोर से आवाज आई जिसे सुनकर पत्रकार डी के अपने बाइक के पास मेड़ो का सहारा लेते जहाँ चारों ओर खेतों में पानी भरा था सहम सहम कर पहुंचे तो देखा कि बाइक खास्ता हाल की चुकी है । आगे से पीछे तक सभी फाइवर थोड़ दिए गए हैं । हल्का गुहार पर आस पड़ोस के लोग आ गए जिन्होंने देखा कि अराजक बदमाशों ने बाइक के आगे पीछे के कीमती सामान तोड़ कर खेतों में फेंक दिए हैं । जिन्होंने उन चीजों की फ़ोटो खींची । जिस दौरान संदिग्ध गुजरते लोगों से पूंछ ताछ की गई जिससे पत्रकार के खिलाफ बदमाशों का आक्रोश साफ नज़र आया । हालांकि पत्रकार डी के शर्मा ने नगर कोतवाल को फोन कर मामले से अवगत कराया किन्तु उन्होंने लिखित तहरीर देने की बात कही और जब पत्रकार तहरीर देने पहुंचा कोतवाल साहब अवकाश लेकर जिम्मेदारी अपने सहायक राधेश्याम को दे दिया जिन्होंने फॉर्मेलिटी के तहत स्थानीय चौकी भंगवा को मामला सौप दिया । फिलहाल घटना से पत्रकार के साथ किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता ।